Maize Mandi Rate: 825 रुपये क्विंटल पहुंचा मक्‍का का मंडी भाव, इस राज्‍य में MSP मिलना दूर की कौड़ी!

Maize Mandi Rate: 825 रुपये क्विंटल पहुंचा मक्‍का का मंडी भाव, इस राज्‍य में MSP मिलना दूर की कौड़ी!

Makka Mandi Bhav: मध्य प्रदेश और राजस्थान की मंडियों में मक्का MSP 2400 रुपये से काफी नीचे बिक रहा है. एमपी में तेज आवक के चलते कई मंडियों में 825, 900 और 1100 रुपये तक न्यूनतम भाव मिल रहा है. मॉडल रेट भी कमजोर बने हुए हैं. देखेें मक्‍का का ताजा मंडी रेट...

Advertisement
Maize Mandi Rate: 825 रुपये क्विंटल पहुंचा मक्‍का का मंडी भाव, इस राज्‍य में MSP मिलना दूर की कौड़ी!मक्‍का का ताजा मंडी भाव

मक्का किसानों के लिए मौजूदा मंडी हालात चिंता बढ़ाने वाले बने हुए हैं. केंद्र सरकार की ओर से मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान की अधिकतर मंडियों में किसानों को इससे काफी कम दाम मिल रहे हैं. मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां मक्का की आवक तेज बनी हुई है. अधिक आवक के चलते मंडियों में कीमतों पर दबाव साफ नजर आ रहा है. एगमार्कनेट पोर्टल पर उपलब्‍ध डेटा के मुताबिक, कई मंडियों में मक्का का न्यूनतम भाव 825 रुपये से लेकर 900 और 1100 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया है.

किसानों को हो रहा भारी नुकसान

गुना, धार, होशंगाबाद और कुछ अन्य इलाकों की मंडियों में यह स्थिति किसानों के लिए नुकसानदेह साबित हो रही है. सिर्फ न्यूनतम ही नहीं, बल्कि मॉडल रेट भी संतोषजनक नहीं हैं. कई मंडियों में औसत या मॉडल भाव 1500 से 1700 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास बना हुआ है, जो MSP से करीब 600 से 900 रुपये तक कम है. ऐसे में लागत निकालना भी किसानों के लिए मुश्किल होता जा रहा है. 

राजस्‍थान की मंडियों में भी यही हालात

राजस्थान में भी मक्का किसानों की स्थिति कुछ खास बेहतर नहीं है. यहां भी ज्यादातर मंडियों में मक्का MSP से नीचे बिक रहा है. बारां, बूंदी, झालावाड़ और कोटा जैसे जिलों की मंडियों में सामान्य तौर पर 1600 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास भाव मिल रहे हैं, जो किसानों की उम्मीदों से कम हैं.

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में मक्‍का का भाव

मंडी वैरायटी/ग्रेड न्यूनतम कीमत (रु/क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु/क्विंटल) औसत कीमत (रु/क्विंटल)
जोबत APMC, अलीराजपुर  लोकल FAQ 1525 1600 1600
जोबत APMC, अलीराजपुर  लोकल Non-FAQ 2015 2015 2015
अशोकनगर APMC लोकल FAQ 1495 1780 1680
अशोकनगर APMC लोकल Non-FAQ 1535 1575 1575
अंजड़ APMC, बड़वानी पीला FAQ 1300 1700 1500
बड़वानी APMC पीला Non-FAQ 1400 1425 1425
बैतूल APMC देसी लाल FAQ 1566 1796 1700
बैतूल APMC लोकल FAQ 2000 2000 2000
भोपाल APMC  लोकल FAQ 1465 1725 1725
बुरहानपुर APMC लोकल FAQ 1200 1773 1600
छिंदवाड़ा APMC लोकल FAQ 1400 1899 1812
दमोह APMC लोकल FAQ 1515 1750 1640
खातेगांव APMC, देवास लोकल FAQ 1273 1659 1580
कुक्षी APMC, धार पीला FAQ 900 1500 1500
कुंभराज APMC, गुना लोकल FAQ 825 1850 1585
सेमरिहारचंद APMC, होशंगाबाद  पीला FAQ 1125 1225 1225
रायसेन APMC  लोकल FAQ 1835 1835 1835
हरसूद APMC, खंडवा  पीला FAQ 1130 1725 1599
गढ़ाकोटा APMC, सागर लोकल Non-FAQ 1300 1500 1500
छपारा APMC, सिवनी लोकल Non-FAQ 1500 1800 1700
शमशाबाद APMC, विदिशा लोकल FAQ 1495 1570 1551

मध्‍य प्रदेश में गुना की कुंभराज मंडी में मक्‍का का न्‍यूनतम भाव 825 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जबक‍ि यहां मॉडल रेट 1585 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.

राजस्‍थान की मंडियों में मक्‍का का ताजा भाव

मंडी वैरायटी/ग्रेड न्यूनतम कीमत (रु/क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु/क्विंटल) औसत कीमत (रु/क्विंटल)
मदनगंज किशनगढ़ APMC, अजमेर अन्य लोकल 1808 4400 1808
बारां APMC  अन्य लोकल 1400 1950 1665
नाहरगढ़ APMC, बारां  अन्य लोकल 1350 1840 1595
समरानियां APMC, बारां  अन्य लोकल 1400 1840 1630
बिजयनगर APMC, ब्यावर अन्य FAQ 2000 3653 2800
देई APMC, बूंदी अन्य लोकल 1680 1830 1700
कपासन APMC, चित्तौड़गढ़ हाइब्रिड ग्रेड रेंज-2 1700 1900 1800
भवानी मंडी APMC, झालावाड़ अन्य लोकल 1700 1840 1770
इकलेरा APMC, झालावाड़ अन्य ग्रेड रेंज-3 1500 1825 1662
खानपुर APMC, झालावाड़ अन्य Non-FAQ 1250 1841 1605
रामगंजमंडी APMC, कोटा अन्य लोकल 1601 1835 1734
छोटी सादड़ी APMC, प्रतापगढ़ लोकल FAQ 1615 1764 1750
प्रतापगढ़ APMC अन्य FAQ 1650 2300 1750

हालांकि, राजस्थान की कुछ मंडियों में तस्वीर थोड़ी अलग भी नजर आई. ब्यावर, मदनगंज किशनगढ़ और कुछ चुनिंदा मंडियों में मक्का के भाव 2800 रुपये से लेकर 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किए गए हैं.

उपज की ग्रेडिंग से जुड़ी जानकारी

FAQ (फेयर एवरेज क्‍वालिटी): सरकारी या मंडी के तय मानकों पर खरी उतरने वाली साफ और ठीक नमी वाली फसल को FAQ कहा जाता है. इस ग्रेड की फसल पर बेहतर दाम और MSP मिलने की संभावना रहती है.

Non-FAQ (नॉन- फेयर एवरेज क्‍वालिटी): जो फसल तय गुणवत्ता मानकों से नीचे होती है, जैसे नमी ज्यादा या दाने खराब हों, उसे Non-FAQ माना जाता है. ऐसी फसल मंडी में कम दाम पर बिकती है और MSP मिलना मुश्किल होता है.

POST A COMMENT