डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अपने ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जून तक बढ़ा दी है. ग्रेजुएशन कोर्स की सामान्य सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जून और स्व-वित्तपोषित सीटों के लिए 28 जून है. स्नातकोत्तर प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 20 जून है. ग्रेजुएशन और स्नातकोत्तर प्रोग्राम की प्रवेश परीक्षा की तारीख 16 जून और 5 जुलाई है. वहीं प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 जून से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे.
ग्रेजुएशन कोर्स परीक्षा का परिणाम 25 जून को घोषित किया जाएगा जबकि स्नातकोत्तर कार्यक्रमों का परिणाम 11 जुलाई को घोषित किया जाएगा. स्नातक स्व-वित्तपोषण सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची 1 जुलाई को प्रदर्शित की जाएगी. स्नातक प्रवेश परीक्षा सोलन, हमीरपुर, सुंदरनगर, पालमपुर और रामपुर में आयोजित की जाएगी.
बागवानी, वानिकी, प्राकृतिक खेती, जैव प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रौद्योगिकी और कृषि-व्यवसाय जैसे विविध क्षेत्रों में पढ़ाई करने में रुचि रखने वाले भावी छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.yspuniversity.ac.in पर लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं. सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है.
विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित बागवानी महाविद्यालय,वानिकी महाविद्यालय और नेरी और थुनाग में बागवानी और वानिकी महाविद्यालयों के एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर, नेरी और थुनाग महाविद्यालयों में बीएससी (ऑनर्स) बागवानी और बी एससी (ऑनर्स) वानिकी कार्यक्रमों के लिए आवेदन किया जा सकता है. छात्रों को मुख्य परिसर में बीएससी (ऑनर्स) प्राकृतिक कृषि और बीटेक फूड टेक्नोलॉजी (स्व-वित्तपोषण) में आवेदन करने का भी विकल्प है. विश्वविद्यालय के नेरी महाविद्यालय में बीटेक बायोटेक्नोलॉजी और बीटेक फूड टेक्नोलॉजी कार्यक्रम के लिए आवेदन किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Cattle Disease: पशुओं में सर्रा बीमारी का कारण क्या है, कैसे करें इलाज? ऐसे 5 सवालों के पढ़ें जवाब
विश्वविद्यालय ने नौणी स्थित बागवानी महाविद्यालय और वानिकी महाविद्यालय और नेरी महाविद्यालय में एमएससी कार्यक्रमों की भी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. कीट विज्ञान, फ्लोरीकल्चर और लैंडस्केपिंग, फल विज्ञान, मॉलेक्युलर बायोलॉजी और जैव प्रौद्योगिकी, प्लांट पैथोलॉजी, प्लांटेशन, स्पाइस, औषधीय और सुगंधित फसलें, पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन, बीज विज्ञान और प्रौद्योगिकी और वनस्पति विज्ञान विषयों में बागवानी में एम.एस.सी. के लिए आवेदन कर सकते हैं. एम.बी.ए.एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट और एम. टेक फूड टेक्नोलॉजी के कोर्स भी छात्रों को ऑफर किए जा रहे हैं. कृषि अर्थशास्त्र, कृषि विस्तार शिक्षा, कृषि सांख्यिकी, बायोकेमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान, फॉरेस्ट बायोलॉजी और वृक्ष सुधार, वन उत्पाद और उपयोगिता, वन संसाधन प्रबंधन, माइक्रोबायोलॉजी, प्लांट फिजियोलॉजी, सिल्वीकल्चर और एग्रोफोरेस्ट्री और मृदा विज्ञान विषयों में वानिकी में एम.एस.सी. के लिए आवेदन कर सकते हैं.
स्नातक प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर स्नातक कार्यक्रमों की सामान्य सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. जबकि स्नातक की स्व वित्त पोषित सीटों पर प्रवेश 10+2 परीक्षा में चार विषयों-अंग्रेजी, फ़िज़िक्स, कैमिस्ट्रि और बायोलॉजी/ गणित की मेरिट के आधार पर होगा. स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा. आवेदक सामान्य और स्ववित्तपोषित दोनों प्रकार की सीटों के लिए आवेदन कर सकता है.
राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक और संबंध राजकीय और निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2024-25 के लिए दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया चालू है. चेयरमेन एडमिशन बोर्ड (ए.एच.डी.पी.) प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है, जिसकी अंतिम दिनांक 15 जून, 2024 शाम 5 बजे तक है.
प्रो. सिंह ने बताया कि दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने 12वीं में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान या कृषि संकाय की पढ़ाई की है वो आवेदन कर सकते है. प्राप्त आवेदनों की मेरिट लिस्ट के आधार पर राजस्थान में स्थित विभिन्न संघटक एवं सम्बद्ध पशुपालन डिप्लोमा महाविद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु 31 दिसम्बर, 2024 तक न्यूनतम 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. वहीं आवेदन के लिए विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today