Agenda AajTak: संसद में स्मोक अटैक पर बोले अमित शाह, चूक हुई लेकिन इसपर राजनीति ना करें

Agenda AajTak: संसद में स्मोक अटैक पर बोले अमित शाह, चूक हुई लेकिन इसपर राजनीति ना करें

अमित शाह ने कहा कि इस घटना की रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष के पास जाएगी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह अधिक उचित होगा यदि लोकसभा अध्यक्ष इस रिपोर्ट को प्रकाशित करें. ऐसी करीब 40 घटनाएं हो चुकी हैं. हर बार लोकसभा अध्यक्ष ने इस मामले के जांच की जिम्मेदारी ली है.

Advertisement
Agenda AajTak: संसद में स्मोक अटैक पर बोले अमित शाह, चूक हुई लेकिन इसपर राजनीति ना करें Amit Shah, Agenda Aaj Tak

एजेंडा आजतक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी उपस्थिती दर्ज की. इस दौरान उन्होंने कई सवालों का जवाब देते हुए संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए गंभीर मामला है. लोकसभा अध्यक्ष ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया है. वहीं विपक्षों पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि विपक्ष इस पर भी राजनीति कर रहा है. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी लोकसभा अध्यक्ष की होती है. ओम बिरला ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. जिसके बाद हमने एक कमेटी बनाई है. देश के एक वरिष्ठ डीजीपी के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई है. इसमें कई एजेंसियों के सदस्य को जोड़ा गया हैं ताकि इस मामले की जांच सही ढंग से की जा सके.

अमित शाह ने कहा कि इस घटना की रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष के पास जाएगी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह अधिक उचित होगा यदि लोकसभा अध्यक्ष इस रिपोर्ट को प्रकाशित करें. ऐसी करीब 40 घटनाएं हो चुकी हैं. हर बार लोकसभा अध्यक्ष ने इस मामले के जांच की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मुझे लगता है कि इसकी रिपोर्ट 15 से 20 दिन में आ जाएगी.

सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने बात

अमित शाह ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने समिति को घटना की जांच के साथ-साथ लोकसभा की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का जिम्मा भी सौंपा है. उन्होंने कहा कि हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से सटीक और दुरुस्त हो. कई बार सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग नई-नई खामियां ढूंढ लेते हैं. हालाँकि, कोई खामी नहीं होनी चाहिए. लेकिन इस मुद्दे को राजनीतिक नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि यह सुरक्षा का मामला है.

ये भी पढ़ें: संसद की सुरक्षा में बड़ी सेंध, दो युवक लोकसभा की गैलरी से कूदे, स्प्रे भी छिड़का...जांच में जुटी IB

पुलिस अदालतों किया जा रहा ऑनलाइन- अमित शाह

आपराधिक कानूनों में हो रहे बदलाव पर अमित शाह ने कहा कि पुलिस अदालतों को ऑनलाइन किया जा रहा है. एफएसएल को इससे जोड़ा जा रहा है. किसी भी तरह के आपराधिक मामले में एक साल के भीतर न्याय दिलाने का सपना दस साल में पूरा होगा. यह आने वाले 100 वर्षों के लिए न्यायिक दंड प्रक्रिया को एक नई दिशा देगा, इसके साथ ही हम एक नए युग में प्रवेश करेंगे.

क्या था संसद की सुरक्षा का मामला?

13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है. सदन की कार्यवाही के दौरान दो युवक संसद की  गैलरी में कूद पड़े और एक बेंच से दूसरी बेंच पर भागने लगे. तभी एक शख्स ने अपने जूते से कोई पीला स्प्रे निकाला और उस पर छिड़क दिया. इससे सदन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पूरे संसद में धुआं फैल गया. शुरुआती जांच के मुताबिक धुआं सामान्य किस्म का था. प्रारंभिक जांच के अनुसार, दो व्यक्तियों और बाहर के लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. उनका सामान जब्त कर लिया गया है.

जल्द सामने आएगा प्रारंभिक जांच रिपोर्ट

लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद इसे कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया. बाद में 2 बजे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई. इस दौरान सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से चोरी मामले पर स्पष्टीकरण की मांग की, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्पष्ट किया कि इस मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो लोगों को संसद के अंदर से गिरफ्तार किया गया है. जबकि बाहर प्रदर्शन कर रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की प्रारंभिक जांच के निर्देश दिये गये हैं. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आने के बाद इसे पटल पर रखा जाएगा.

POST A COMMENT