MP और यूपी की मंडियों में गेहूं की 46 हजार टन से ज्‍यादा आवक, जानिए क्‍या हैं ताजा भाव

MP और यूपी की मंडियों में गेहूं की 46 हजार टन से ज्‍यादा आवक, जानिए क्‍या हैं ताजा भाव

इन दिनों नई फसल की कटाई के बाद से ही एमपी और यूपी की मंडियाें में गेहूं की बंपर आवक बनी हुई है. मध्‍य प्रदेश में किसानों को अब सरकारी खरीद रेट के मुकाबले मंडियों में थोड़ी सी कम कीमत मिल रही है, हालांकि  उस कीमत के बाद भी उपज की बिक्री फायदेमंद बनी हुई है. वहीं, यूपी में किसानों को ज्‍यादातर मंडियों में एमएसपी या इससे ऊपर का ही भाव मिल रहा है

Advertisement
MP और यूपी की मंडियों में गेहूं की 46 हजार टन से ज्‍यादा आवक, जानिए क्‍या हैं ताजा भावगेहूं का मंडी भाव

उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश दोनों गेहूं उत्‍पादन के मामले में शीर्ष राज्‍यों में शामिल हैं. उत्‍तर प्रदेश में जहां दड़ा गेहूं का उत्‍पादन ज्‍यादा होता है तो वहीं मध्‍य प्रदेश का शरबती गेहूं विश्‍व प्रसिद्ध है. इन दिनों नई फसल की कटाई के बाद दोनों ही राज्‍यों की मंडियाें में गेहूं की बंपर आवक बनी हुई है. मध्‍य प्रदेश में किसानों को अब सरकारी खरीद रेट के मुकाबले मंडियों में थोड़ी सी कम कीमत मिल रही है, हालांकि  उस कीमत के बाद भी उपज की बिक्री फायदेमंद बनी हुई है. वहीं, यूपी में किसानों को ज्‍यादातर मंडियों में एमएसपी या इससे ऊपर का ही भाव मिल रहा है.

मध्‍य प्रदेश में राज्‍य सरकार किसानों को सरकारी खरीद के तहत एमएसपी के 2425 रुपये प्रति क्विंटल के अलावा 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दे रही है. ऐसे में यहां के किसानों को 2600 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है. वहीं, यूपी में किसानों को सरकारी खरीद के तहत सिर्फ 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी का लाभ मिल रहा है. यह तो बात हो गई सरकारी खरीद की. लेकिन, मंडियों में भी आवक अच्‍छी बनी हुई है, आज यूपी की मंडियाें में 30,090.70 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई. वहीं मध्‍य प्रदेश में 16,804.25 टन गेहूं की आवक रिकॉर्ड की गई. जानिए दोनों राज्‍यों की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव…

यूपी की मंंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)     औसत कीमत (रु./क्विंटल)
अछल्‍दा दड़ा 2400 2500 2450
अछनेरा दड़ा 2380 2500 2425
ऐट दड़ा 2430 2440 2435
अजुहा दड़ा 2450 2540 2500
अलीगढ़ दड़ा 2400 2450 2430
अमरोहा दड़ा 2500 2550 2530
आनंंदनगर दड़ा 2450  2450  2450 
औरैया दड़ा 2400 2460 2450 
बछरांवा दड़ा 2450  2515 2500
बदायूं दड़ा 2440 2530 2485 
बहेड़ी दड़ा 2500 2545 2520
बलिया दड़ा 2550 2590 2575

MP की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव 

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)     औसत कीमत (रु./क्विंटल)
आलोट, रतलाम मालवा शक्ति 2363 2400 2400
आलोट, रतलाम मिल क्‍वालिटी 2301 2415 2380
आगर, शाजापुर मिल क्‍वालिटी 2400 2445 2445
आगर, शाजापुर अन्‍य 2230 2709 2406
अजयगढ़, पन्‍ना मिल क्‍वालिटी 2430 2440 2440
अमरवाड़ा, छिंदवाड़ा मोहन मंडल 2400 2400 2400
अमरवाड़ा, छिंदवाड़ा अन्‍य 2400 2500 2500
 
अंजद, बड़वानी अन्‍य 2481 2481 2481
आरोन, गुना अन्‍य 2271  3075  3075
अशोकनगर अन्‍य 2390 3300 2460
अशाेक नगर पिस्‍सी 2805 2805 2805
सुसनेर, शाजापुर अन्‍य 2200 2468 2300
POST A COMMENT