Wheat Price: सबसे बड़े गेहूं उत्‍पादक राज्‍य में कितना मिल रहा है गेहूं का दाम? अन्‍य मंडियों में ये है हाल

Wheat Price: सबसे बड़े गेहूं उत्‍पादक राज्‍य में कितना मिल रहा है गेहूं का दाम? अन्‍य मंडियों में ये है हाल

रबी सीजन की मुख्‍य फसल गेहूं इन दिनों देशभर के ज्‍यादातर इलाकों में लहरा रही है. कुछ दिनों में कई जगहों पर गेहूं की कटाई शुरू भी हो जाएगी और उपज बाजार पहुंचने लगेगी. इससे पहले अभी भी गेहूं की कीमतें एमएसपी के ऊपर चल रही हैं. जानिए यूपी समेत अन्‍य मंडियों में क्‍या भाव चल रहा है.

Advertisement
Wheat Price: सबसे बड़े गेहूं उत्‍पादक राज्‍य में कितना मिल रहा है गेहूं का दाम? अन्‍य मंडियों में ये है हालगेहूं का मंडी भाव

काफी लंबे समय से गेहूं की कीमतें एमएसपी से काफी ऊपर चल रही है. ज्‍यादातर राज्‍यों में किसानों को फसल का बढ़‍िया दाम मिल रहा है, जिससे किसान कम्‍युनिटी में खुशी है. रबी सीजन की मुख्‍य फसल गेहूं इन दिनों देशभर के ज्‍यादातर इलाकों में लहरा रही है. कुछ दिनों में कई जगहों पर गेहूं की कटाई शुरू भी हो जाएगी और उपज बाजार पहुंचने लगेगी, जिससे कीमतों में थोड़ी कमी आ सकती है. हालांकि, मध्‍य प्रदेश में कुछ जगहों पर कटाई का काम अभी से ही शुरू हो चुका है.

मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन और इसके आसपास की मंडियों में नए गेहूं की आवक भी शुरू हो चुकी है, लेकिन कीमतों में कोई खास असर नहीं पड़ा है. कीमतें पहले की तरह ही मजबूत है. आने वाले दिनों में फसल कटाई के साथ गेहूं की आवक बढ़ेगी. उत्‍तर प्रदेश में भी गेहूं के दाम 2024-25 सीजन के एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर चल रहे हैं. वहीं, 1 अप्रैल से सीजन 2025-26 के लिए एमएसपी बढ़ाया गया है, जो 2425 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगा. जानिए उत्‍तर प्रदेश और देश की अन्‍य मंडियों में गेहूं का क्‍या भाव चल रहा है. 

यूपी की मंडियों में गेहूं का भाव (14 फरवरी)

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
विसोली 2430 2430 2430
जहानाबाद 2300 2320 2310
आनंदनगर 2300 2400 2350
बिल्‍थरा रोड 2450 2600 2500
किशनपुर 2740 2760 2750

115 लाख टन गेहूं उत्‍पादन का लक्ष्‍य 

इस बार सरकार ने 115 लाख टन गेहूं उत्‍पादन का लक्ष्‍य रखा है और चालू रबी सीजन में 324 लाख हेक्‍टेयर से ज्‍यादा क्षेत्र में गेहूं की बुवाई हो चुकी है. गेहूं फसल के मामले में उत्‍तर प्रदेश सबसे ज्‍यादा रकबे और उत्‍पादन के साथ शीर्ष पर रहता है. देश के कुल गेहूं उत्‍पादन का 32 प्रतिशत से अध‍िक हिस्‍सा यूपी से ही आता है. 

यूपी की मंडियों में गेहूं की कीमतें

मंडी     न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
अलीगढ़ 2800 2860 2840
जफरगंज 2800 2870 2830
सुल्‍तानपुर 2770 2910 2825
बदायूं 2870 2940 2890
बिजनौर 2875 3020 2915

नोट: उक्‍त कीमतें 13 फरवरी 2025 की हैं.

देश की अन्‍य मंडियों में गेहूं का भाव (14 फरवरी)

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
उदयपुर, राजस्‍थान कल्‍याण 2700 2780 2750
जंबूसर, गुजरात अन्‍य 2800 3200 3000
मंगरोल, गुजरात लोकवन 2750 3050 3000
कंडी, बंगाल अन्‍य 2320 2400 2360
मुंबई, महाराष्‍ट्र अन्‍य 3000 6000 4500
भीकनगांव, मध्‍य प्रदेश मिल क्‍वालिटी 2150 2200 2200
बस्‍सी, राजस्‍थान अन्‍य 2790 2962     2876
POST A COMMENT