आसमान छू रहे टमाटर के दामदेशभर में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. घर चलाने का खर्च बढ़ गया है और रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें भी अब भारी पड़ रही हैं. सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, खासकर भोपाल और आसपास के इलाकों में टमाटर, मटर, आलू, भिंडी जैसी सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. इस बढ़ती महंगाई का सबसे बड़ा असर आम परिवार और किसानों दोनों पर पड़ रहा है.
हाल ही में हुई बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं. खेतों में पानी भर जाने से टमाटर, मटर और हरी सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ. इसी कारण मंडियों में सब्जियों की सप्लाई कम हो गई और दाम बढ़ गए. दुकानदारों के अनुसार, पहले जो टमाटर 1000-1200 रुपये में एक कंडी (बड़ी टोकरी) मिल जाता था, वह अब 1400 रुपये से भी ज्यादा हो गया है. यही वजह है कि बाजार में टमाटर 80-100 रुपये किलो बिक रहा है.
भोपाल की करोंद मंडी में कई सब्जियों की कीमतें बढ़ चुकी हैं. वर्तमान दाम इस प्रकार हैं-
इन दामों को देखकर साफ समझा जा सकता है कि आम जनता को अभी कुछ दिनों तक महंगाई झेलनी पड़ेगी.
सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है-
जब फसल कम होती है तो किसान की आमदनी घट जाती है, और बाजार में चीजें महंगी हो जाती हैं. इस चक्र का सबसे ज्यादा असर गरीब और मध्य वर्गीय परिवार झेलता है.
विशेषज्ञों का अंदाजा है कि 2–3 हफ्तों में स्थिति सुधर सकती है, बशर्ते मौसम सामान्य रहे और नए क्षेत्रों से सब्जियों की आपूर्ति बढ़े. लेकिन फिलहाल टमाटर और अन्य हरी सब्जियों की कीमतों में राहत की उम्मीद कम है.
ये भी पढ़ें:
खेती से सिलाई तक: कपास के हर धागे को मजबूत करेगा 10 साल का मिशन
National Cashew Day: जानिए इतना महंगा क्यों होता है काजू, ये हैं 6 बड़ी वजहें
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today