चीनी निर्यात मंजूरी से वैश्विक बाजार में कीमतें लुढ़कीं, जानिए घरेलू बाजार में क्या है चीनी का भाव 

चीनी निर्यात मंजूरी से वैश्विक बाजार में कीमतें लुढ़कीं, जानिए घरेलू बाजार में क्या है चीनी का भाव 

केंद्र सरकार ने घरेलू आपूर्ति बरकरार रखने और कीमतें नियंत्रित करने के लिए 2023 से चीनी के निर्यात पर रोक लगा रखी थी. लेकिन, बीते दिन तय लिमिट के साथ चीनी निर्यात को मंजूरी दे दी है. इससे वैश्विक बाजार में चीनी की कीमतों पर भारी गिरावट देखी गई है.

Advertisement
चीनी निर्यात मंजूरी से वैश्विक बाजार में कीमतें लुढ़कीं, जानिए घरेलू बाजार में क्या है चीनी का भाव घरेलू बाजार में चीनी का औसत भाव 4121 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है.

केंद्र सरकार की ओर से चीनी के निर्यात को मंजूरी देने के मद्देनजर वैश्विक बाजार में चीनी कीमतें धड़ाम हो गई हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीई एक्सचेंज पर सफेद चीनी की वायदा कीमतें 3 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं. केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2023 के बाद अब बीते दिन चीनी के निर्यात को मंजूरी दी है. हालांकि, निर्यात के लिए कोटा तय कर दिया है. ऐसे में घरेलू बाजार में चीनी का औसत भाव 4121 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है. 

केंद्र सरकार ने घरेलू आपूर्ति बरकरार रखने और कीमतें नियंत्रित करने के लिए 2023 से चीनी के निर्यात पर रोक लगा रखी थी. बीते कई महीनों से इंडस्ट्री से जुड़े ISMA समेत दूसरे निकाय मिलों पर वित्तीय बोझ बढ़ने की चिंताओं को देखते हुए निर्यात खोलने की मांग कर रहे थे. इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने बीते दिन तय लिमिट के साथ चीनी निर्यात को मंजूरी दे दी है. हालांकि, निकायों और कारोबारियों की ओर से मांगी जा रही निर्यात लिमिट से कम को मंजूरी दी गई है. 

10 लाख मीट्रिक टन चीनी निर्यात को मंजूरी 

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि 2024-25 के लिए 10 लाख मीट्रिक टन चीनी निर्यात कोटा को मंजूरी दी गई है. इससे मूल्य स्थिरता सुनिश्चित होगी. जबकि, 5 करोड़ गन्ना किसान परिवारों और 5 लाख श्रमिकों को भुगतान में आसानी होगी और चीनी क्षेत्र को मजबूती मिलेगी. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि निर्यात मंजूरी से चीनी मिलों के लिए लिक्विडीटी को बढ़ावा मिलेगा. उपभोक्ताओं के लिए चीनी की उपलब्धता और कीमतों में संतुलन बनाने में मदद मिलेगी.  

Image

चीनी की वायदा कीमतें 3 साल के निचले स्तर पर लुढ़की 

केंद्र की ओर से चीनी निर्यात की अनुमति दिए जाने के बाद वैश्विक स्तर पर चीनी की कीमतें 3 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं. रायटर्स के अनुसार सितंबर के अंत तक चलने वाले मौजूदा चीनी सीजन में 10 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति केंद्र की ओर से दिए जाने की घोषणा के बाद सोमवार को चीनी की कीमतें 3 साल से भी अधिक समय के निचले स्तर पर पहुंच गईं. इससे पहले आईसीई एक्सचेंज पर सफेद चीनी की वायदा कीमत 470.20 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गई थी, जो सितंबर 2021 के बाद से सबसे कम है.

घरेलू बाजार में चीनी का मंडी और खुदरा भाव 

घरेलू बाजार में औसत चीनी का मंडी भाव 4121 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है. कमोडिटी ऑनलाइन के अनुसार 20 जनवरी 2025 को सबसे कम चीनी का मंडी भाव 4000 रुपये प्रति क्विंटल और सबसे अधिक 4220 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है. जबकि, चीनी की खुदरा कीमतें 20 जनवरी को दिल्ली में 44 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई हैं, जो एक महीने पहले यानी 20 दिसंबर को 41 रुपये प्रति किलो भाव से करीब 7 फीसदी अधिक है. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT