Soybean Price: एक भी मंडी में नहीं मिला सोयाबीन का MSP, तिलहन किसानों के दर्द पर कौन लगाएगा मरहम?

Soybean Price: एक भी मंडी में नहीं मिला सोयाबीन का MSP, तिलहन किसानों के दर्द पर कौन लगाएगा मरहम?

Soybean Price: इस साल देशभर में सोयाबीन का बंपर उत्‍पादन तो हुआ है, लेकिन गिरते दामों से किसानों के माथे पर चिंता सता रही है. दरअसल, सरकार ने सोयाबीन पर 4892 रुपये प्रति‍ क्विंटल एमएसपी घोषित की है, लेकिन महाराष्ट्र की मंडियों में इसका भाव 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक है, जिससे किसान काफी परेशान हैं.

Advertisement
एक भी मंडी में नहीं मिला सोयाबीन का MSP, तिलहन किसानों के दर्द पर कौन लगाएगा मरहम?सोयाबीन के भाव

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आए एक महीने बीत चुके हैं. लेकिन सोयाबीन किसानों से किया गया वादा पूरा होता नहीं दिख रहा है. चुनाव से पहले सरकार के तमाम दावों और प्रयासों के बाद भी सोयाबीन का दाम बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र की लगभग सभी मंडियों में 22 तारीख को सोयाबीन का दाम एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य से 1000 रुपये तक कम रहा, जिसे लेकर महाराष्ट्र के किसान परेशान हैं.

बता दें कि चुनाव के समय पीएम मोदी ने सोयाबीन की MSP को 6000 रुपये करने को कहा था, लेकिन सरकार बनने के बाद भी किसानों को पहले से तय MSP का दाम नहीं मिल रहा. ऐसे में किसान काफी परेशान हैं. ऐसे में आइए जानते हैं महाराष्ट्र की अनाज मंडियों में सोयाबीन का दाम कितना है?

महाराष्ट्र की मंडियों में सोयाबीन का भाव

  अनाज मंडी   आवक न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत ओसत कीमत
सिलोड (22 दिसंबर) 22 (क्विंटल) 3700 4000 3800
उदगीर  4800 4000 4100 4050
अनजं गांव सुरजी 11600 3500 4200 3900
वरोरा 45 3600 3900 3800
वरोरा - खंबाडा 115 3400 3800 3600
बुलढाना 300 3600 4050 3825
भिवापुर 835 3500 4010 3755
कैटोल 370 3000 4141 3850
अष्टी-करंजा 556 3600 4145 3990
देवानी 97 3900 4200 4050


सोयाबीन एक प्रमुख तिलहन फसल है, जिसका भारत में खाद्य तेल उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण योगदान है. इसके बावजूद सोयाबीन का दाम न बढ़ना किसानों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. इस साल देशभर में सोयाबीन का बंपर उत्पादन हुआ है. लेकिन, सोयाबीन किसानों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उन्हें उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है.

केंद्र सरकार ने सोयाबीन के लिए 4892 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया है, लेकिन मंडी में इसके दाम एमएसपी से नीचे मिल रहे हैं. वहीं, चुनाव से पहले महायुति ने एमएसपी 6000 रुपये प्रति क्विंटल करने का ऐलान किया था. उत्पादन की बात करें तो इस साल मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा सोयाबीन की पैदावार हुई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र और तीसरे नंबर पर राजस्थान है. 

POST A COMMENT