8 May Onion Price: महाराष्ट्र की मंडियों में 100 रुपये क्विंटल बिका प्याज, किसान हो रहे बेहाल

8 May Onion Price: महाराष्ट्र की मंडियों में 100 रुपये क्विंटल बिका प्याज, किसान हो रहे बेहाल

जहां एक ओर खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें 15 से 20 रुपये प्रति किलो हैं, वहीं दूसरी ओर मंडियों में किसानों को इसका बहुत ही कम मूल्य मिल रहा है. यह स्थिति किसानों की आय पर सीधा असर डाल रही है और वे सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में प्याज का भाव.

Advertisement
महाराष्ट्र की मंडियों में 100 रुपये क्विंटल बिका प्याज, किसान हो रहे बेहालप्याज का मंडी भाव

8 मई को महाराष्ट्र की प्रमुख मंडियों में प्याज की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई, जहां प्याज मात्र 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिका. इस गिरावट से प्याज उत्पादक किसान बेहद परेशान और आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं. खेती की लागत, मेहनत और समय के बावजूद उन्हें अपने उत्पाद का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है. जहां एक ओर खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें 15 से 20 रुपये प्रति किलो हैं, वहीं दूसरी ओर मंडियों में किसानों को इसका बहुत ही कम मूल्य मिल रहा है. यह स्थिति किसानों की आय पर सीधा असर डाल रही है और वे सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में प्याज का भाव.

8 मई को बिहार की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बाराहाट 1800 2200 2000
जयनगर 2300 2500 2400
मुरलीगंज 2000 2200 2150

8 मई को बिहार के बाराहाट मंडी में प्याज का न्यूनतम मूल्य 1800 रुपये दर्ज किया गया. अधिकतम मूल्य की बात करें तो जयनगर मंडी में प्याज का अधिकतम मूल्य 2500 रुपये दर्ज किया गया.

8 मई को गुजरात की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अहमदाबाद 500 900 800
आनंद 1000 1500 1250
अंकलेश्वर 800 1400 1200
भुज 500 1400 950
दाहोद 800 1300 1100
जामनगर 325 1125 850

8 मई को गुजरात की जामनगर मंंडी में प्‍याज की सबसे कम कीमत दर्ज की गई. यहां न्‍यूनतम कीमतें 325 रुपये प्रति क्विंटल रही. वहीं, अध‍िकतम कीमत के मामले में आनंद की मंडी आगे रही, यहां 1500 रुपये प्रति क्विंटल अध‍िकतम भाव दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें: MP में लहसुन के भाव से किसान परेशान, किसी मंडी में 1 रुपये तो किसी में 3 रुपये किलो है भाव

8 मई को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अंबाला कैंट 900 1200 1100
बबैन 600 1130 865
बहादुरगढ़ 1000 1400 1200
बल्लभगढ़ 1000 1500 1200
बरवाला 900 1200 1050
बरवाला(हिसार) 700 800 800

8 मई को हरियाणा मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव 600 रुपये क्विंटल बबैन मंडी में दर्ज किया गया. अधिकतम कीमत की बात करें तो बल्लभगढ़ मंडी में 1500 रुपये प्रति क्विंटल बिका.

ये भी पढ़ें: Wheat Price: गुजरात, MP-यूपी और राजस्‍थान में गेहूं की खरीद जारी, जानिए क्‍या है ताजा भाव

8 मई को महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अहमदनगर 200 1400 850
अकोला 400 1300 1000
भुसावल 700 1200 1000
चांदवड 300 1430 950
देवाला 100 1375 1175
डिंडोरी 900 1641 1225

8 मई को महाराष्ट्र की देवाला मंडी में न्यूनतम कीमत 100 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो चांदवड मंडी में 1430 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

POST A COMMENT