30 April Onion Price: आसमान छू रहा प्याज का भाव, 6200 रुपये क्विंटल पहुंचा कीमत

30 April Onion Price: आसमान छू रहा प्याज का भाव, 6200 रुपये क्विंटल पहुंचा कीमत

मंडी में प्याज 6200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, जो हाल के महीनों में सबसे ज्यादा है. इस उछाल से आम उपभोक्ता परेशान हैं, वहीं किसान और थोक व्यापारी भड़क गए हैं. मौसम में बदलाव, स्टॉक की कमी और आपूर्ति में की वजहों से कीमतों में यह उछाल आया है.

Advertisement
आसमान छू रहा प्याज का भाव, 6200 रुपये क्विंटल पहुंचा कीमतप्याज का मंडी भाव

30 अप्रैल 2025 को प्याज की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है. इस मंडी में प्याज 6200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, जो हाल के महीनों में सबसे ज्यादा है. इस उछाल से आम उपभोक्ता परेशान हैं, वहीं किसान और थोक व्यापारी भड़क गए हैं. मौसम में बदलाव, स्टॉक की कमी और आपूर्ति में की वजहों से कीमतों में यह उछाल आया है. अगर हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अन्य मंडियों में क्या है प्याज का भाव.

30 अप्रैल को बिहार की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बाराहाट 2000 2500 2200
ताजपुर 1700 1800 1800

30 अप्रैल को बिहार के ताजपुर मंडी में प्याज का न्यूनतम मूल्य 1700 रुपये दर्ज किया गया. अधिकतम मूल्य की बात करें तो बाराहाट मंडी में प्याज का अधिकतम मूल्य 2500 रुपये दर्ज किया गया.

30 अप्रैल को गुजरात की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
आनंद 750 1125 1000
अंकलेश्वर 800 1400 1100
बिलिमोरा 800 1600 1200
दाहोद 400 1300 1000
जेतपुर 205 1430 655

30 अप्रैल को गुजरात के जेतपुर मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव मात्र 205 रुपये दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो बिलिमोरा मंडी में 1600 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: प्याज के अच्छे भाव के लिए तरसे गुजरात के किसान, इस मंडी में 300 रुपये क्विंटल है रेट

30 अप्रैल को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बबैन 200 1150 800
धंद 1400 1600 1550
घरौंदा 1500 1500 1500
गोहाना 700 1500 1000
गुडगाँव 1000 1500 1250
हांसी 1000 2000 1500

30 अप्रैल हरियाणा मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव 200 रुपये क्विंटल बबैन मंडी में दर्ज किया गया. अधिकतम कीमत की बात करें तो धंद मंडी में 1600 रुपये प्रति क्विंटल बिका.

ये भी पढ़ें: गुजरात की इस मंडी में फिर गिरा प्याज का भाव, 205 रुपये है कीमत

30 अप्रैल को केरल की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अथिरमपुझा 2000 2200 2100
चला 2300 2500 2300
एट्टुमानूर 1800 2200 2000
हरीपाद 2000 2500 2000
कल्लाची 5800 6200 6000
कंजंगाडु 2000 2600 2200

30 अप्रैल को केरल की एट्टुमानूर मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव मात्र 1800 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि कल्लाची मंडी में ही अधिकतम भाव 6200 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.

POST A COMMENT