1 सितंबर को प्याज की कीमतों में भारी अंतर, जानिए मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की मंडियों का हाल

1 सितंबर को प्याज की कीमतों में भारी अंतर, जानिए मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की मंडियों का हाल

31 अगस्त 2025 को भारत के प्रमुख प्याज उत्पादक राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की मंडियों में प्याज की कीमतों में बड़ा अंतर देखा गया. जानिए मंडी रेट, न्यूनतम, अधिकतम और मॉडल कीमतों का पूरा विवरण इस खबर में.

Advertisement
1 सितंबर को प्याज की कीमतों में भारी अंतर, जानिए मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की मंडियों का हालप्‍याज का मंडी भाव. (फाइल फोटो)

भारत में प्याज एक प्रमुख सब्जी है, जिसकी मांग पूरे साल बनी रहती है. लेकिन 31 अगस्त 2025 को एगमार्केट पोर्टल के अनुसार, देश के प्रमुख प्याज उत्पादक राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की मंडियों में प्याज की कीमतों में बड़ा अंतर देखने को मिला. कहीं दाम बहुत कम रहे तो कहीं तेजी से बढ़े हुए नजर आए. आइए जानते हैं तीनों राज्यों की मंडियों की कीमतों का पूरा हाल.

मध्यप्रदेश की मंडियों में प्याज के भाव

मध्यप्रदेश की प्याज मंडियों में 31 अगस्त को 200 रुपये से 1300 रुपये प्रति क्विंटल तक की कीमतें दर्ज की गईं. यहां की मंडियों में कीमतें अपेक्षाकृत कम और स्थिर रहीं.

  • बदनावर (धार) मंडी में प्याज की न्यूनतम कीमत सिर्फ 200 रुपये/क्विंटल रही, जबकि अधिकतम 1100 रुपये थी.
  • बड़वानी में कीमतें स्थिर रहीं और सभी ग्रेड का प्याज 1300 रुपये/क्विंटल पर बिका.
  • खंडवा और नरसिंहगढ़ में भी कीमतें क्रमशः 700 और 550 रुपये/क्विंटल पर बनी रहीं.
  • मोडल कीमतें (औसत) अधिकतर मंडियों में 550 से 1300 रुपये/क्विंटल के बीच रहीं.

यहां किसानों को कम दाम मिलने से चिंता की स्थिति रही.

महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज के दाम में बड़ा उतार-चढ़ाव

  • महाराष्ट्र की मंडियों में 31 अगस्त को प्याज की कीमतों में भारी अंतर देखा गया.
  • यहां प्याज का न्यूनतम भाव 500 रुपये/क्विंटल और अधिकतम 2300 रुपये/क्विंटल रहा.
  • वाई (सतारा) मंडी में सबसे अधिक दाम दर्ज किए गए—2300 रुपये/क्विंटल.
  • पुणे की तीन अलग-अलग मंडियों (पुणे, मोषी, पिंपरी) में दाम 500 से 1600 रुपये तक रहे.
  • रहटा (अहमदनगर) में प्याज की कीमतें 600 से 1700 रुपये तक रहीं.
  • मोडल कीमतें लगभग 1050 से 1800 रुपये/क्विंटल के बीच दर्ज हुईं.

महाराष्ट्र में भंडारण और मांग की स्थिति के अनुसार दामों में बड़ा अंतर देखने को मिला.

उत्तर प्रदेश में प्याज की कीमतें रहीं स्थिर

  • उत्तर प्रदेश की मंडियों में प्याज के दाम 1100 रुपये से 1850 रुपये/क्विंटल के बीच रहे.
  • संभल मंडी में अधिकतम कीमत 1850 रुपये/क्विंटल रही, जो पूरे राज्य में सबसे अधिक थी.
  • अमेठी, फतेहपुर, गोंडा, जालौन, पीलीभीत और शाहजहांपुर की मंडियों में भी कीमतें स्थिर और अच्छी रहीं.
  • यहां प्याज की मोडल कीमतें 1115 से 1650 रुपये/क्विंटल के बीच रहीं.

उत्तर प्रदेश की तुलना में यहां कीमतें स्थिर और किसानों के लिए कुछ हद तक लाभकारी रहीं.

  • 31 अगस्त 2025 को देश के तीन बड़े प्याज उत्पादक राज्यों में मंडियों की स्थिति अलग-अलग रही:
  • मध्यप्रदेश में दाम बहुत कम रहे, जो किसानों के लिए घाटे का सौदा बना.
  • महाराष्ट्र में मांग और आपूर्ति के अनुसार दामों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया.
  • उत्तर प्रदेश में दाम अपेक्षाकृत बेहतर और स्थिर रहे.

ऐसे में किसानों और व्यापारियों को मंडी की स्थिति पर नजर बनाए रखना जरूरी है, ताकि उन्हें सही समय पर उपज का बेहतर मूल्य मिल सके.

POST A COMMENT