मुजफ्फरनगर में कानून से खिलवाड़!उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रविवार को एक बड़ा हंगामा देखने को मिला. तितावी थाना क्षेत्र के अंदर मुजफ्फरनगर-शामली स्टेट हाईवे पर स्थित जग्गाहेड़ी टोल प्लाजा पर किसान यूनियन तोमर के सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए. इन कार्यकर्ताओं ने टोल पर तैनात कर्मचारियों पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया. देखते ही देखते मामला बढ़ गया और टोल प्लाजा पर शोर-शराबा शुरू हो गया. इस दौरान कुछ समय के लिए टोल की एक लाइन को फ्री कर दिया गया, जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन बिना शुल्क दिए निकलने लगे.
प्रदर्शन के समय कई गाड़ियों पर किसान यूनियन तोमर के झंडे लगे हुए थे. कुछ वाहनों में तेज आवाज में हूटर और सायरन बजाए जा रहे थे. गाड़ियों का काफिला बनाकर टोल प्लाजा पर हुड़दंग किया गया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ. यह पूरा घटनाक्रम बहुत देर तक नहीं चला, लेकिन इस दौरान नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया गया. टोल कर्मचारियों के साथ बदतमीजी और सड़क पर अव्यवस्था फैलाना कानून के खिलाफ है.
इस पूरे हंगामे के कई वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन से बना लिए. थोड़ी ही देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि कुछ लोग हूटर बजा रहे हैं, नारेबाजी कर रहे हैं और टोल पर जबरदस्ती फ्री पास करवा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो फैलने के बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया.
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. तितावी थाने में इस मामले में 18 लोगों की पहचान की गई है और लगभग 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की गंभीर धाराओं के साथ हाईवे और राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से जुड़े कानूनों के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
जांच के दौरान पुलिस ने उन गाड़ियों की पहचान की जिन पर अवैध रूप से हूटर और सायरन लगाए गए थे. कार्रवाई करते हुए ऐसी तीन गाड़ियों को सीज कर दिया गया है. इसके अलावा कई अन्य वाहनों के चालान भी काटे गए हैं. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आम लोगों द्वारा हूटर और सायरन का इस्तेमाल करना नियमों के खिलाफ है.
पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि किसान यूनियन का चोला पहनकर हुड़दंग मचाने वालों में कुछ लोग पुराने अपराधी भी हैं. ऐसे लोगों को हिस्ट्रीशीटर कहा जाता है. इन लोगों के खिलाफ अलग से सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है, ताकि भविष्य में वे दोबारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम न दे सकें.
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि सड़क पर हुड़दंग करना, रास्ता रोकना, टोल फ्री कराना और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना पूरी तरह से गैरकानूनी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जो भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और कानून का पालन करें.
ये भी पढ़ें:
गेहूं की फसल में जिंक क्यों है जरूरी, जानें पैदावार और दानों की क्वालिटी बढ़ाने का आसान तरीका
Kisan Diwas Special: चीन में 1300 साल से हो रही पहाड़ाें पर धान की खेती, UNESCO WORLD HERITAGE में है नाम
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today