Garlic Price: मध्‍य प्रदेश की मंडी में 1500 रुपये क्विंटल पहुंचा लहसुन का भाव, अन्‍य राज्‍यों में इतना है दाम

Garlic Price: मध्‍य प्रदेश की मंडी में 1500 रुपये क्विंटल पहुंचा लहसुन का भाव, अन्‍य राज्‍यों में इतना है दाम

मध्‍य प्रदेश की कई मंड‍ियों में दाम 1500 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 5000 रुपये के बीच चल रहे हैं. लेकिन, किसानों ने पिछले कुछ साल के हिसाब से ट्रेंड देखते हुए महंगे दाम मिलने की आस में महंगे मूल्‍य पर बीज खरीदकर बुवाई की, लेकिन बंपर उत्‍पादन और आवक बढ़ने से दाम फिसल गए.

Advertisement
मध्‍य प्रदेश की मंडी में 1500 रुपये क्विंटल पहुंचा लहसुन का भाव, अन्‍य राज्‍यों में इतना है दामलहसुन का मंडी भाव

मध्‍य प्रदेश में इस बार लहसुन का रकबा बढ़ने से बंपर उत्‍पादन होने से लहसुन बेल्‍ट की मंडियों में कीमतों में बहुत गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले साल के आखिरी में और साल की शुरुआत में जहां थोक कीमतें 400 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी. अब दाम गिरने से किसानों का बुरा हाल है. मध्‍य प्रदेश की कई मंड‍ियों में दाम 1500 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 5000 रुपये के बीच चल रहे हैं. लेकिन, किसानों ने पिछले कुछ साल के हिसाब से ट्रेंड देखते हुए महंगे दाम मिलने की आस में महंगे मूल्‍य पर बीज खरीदकर बुवाई की, लेकिन बंपर उत्‍पादन और आवक बढ़ने से दाम फिसल गए. अब बड़ी संख्‍या में किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. जानिए मध्‍य प्रदेश की मंडियों में लहसुन का क्‍या भाव चल रहा है…

MP की मंडियों में लहसुन का ताजा भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
उज्‍जैन 1500 5740 5740
भोपाल 2000 7300 6900
प‍िपलिया 4400 7800 7800
आगर, शाजापुर 1900 5125 3400
इंदौर 2214 6560 3300
दालौदा 3001 12501 10000
नीमच 1750 12400 9600
बड़नगर 2900 6200 6200
सैलाना 3070 5751 5751
कालापीपल 2260 6540 4255

अन्‍य राज्‍यों की मंडियों में लहसुन का भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)     औसत कीमत (रु./क्विंटल)
राजकोट, गुजरात 4100 6875 5400
जगाध्री, हरियाणा 4200 6000 5500
उधमपुर, जम्‍मू-कश्‍मीर 8000 9000 8500
अथिरंपुझा, केरल 8300 8500 8400
फाजिल्‍का, पंजाब 15000 20000 18000
बनूड़, पंजाब 8000 8000 8000
सांगली, महाराष्‍ट्र 5000 10000 7500
POST A COMMENT