हरियाणा के करनाल में भारतीय किसान यूनियन ने धान की खरीद शुरू नहीं होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान समेत अन्य किसान मौजूद रहे. 'हरियाणा तक' से बातचीत में रत्न मान ने कहा कि धान की खरीद शुरू नहीं हो रही. मंडियों में डिजिटल कांटे नहीं लगाए गए. सरकार के आदेश को अधिकारी नहीं मान रहे हैं. अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि शुक्रवार से खरीद शुरू कर दी जाएगी. लेकिन खरीद शुरू नहीं हुई.
किसान नेता रत्न मान ने कहा, हमने सोमवार तक का समय दिया है. अगर सोमवार तक धान की खरीद शुरू नहीं की गई तो मार्केट कमेटी के कार्यालय को बंद कर दिया जाएगा. सरकार ने कहा था कि इस बार एक हफ्ते पहले धान की खरीद शुरू हो रही है. लेकिन अभी तक किसानों की उपज नहीं खरीदी जा रही जिसके खिलाफ किसान विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं.
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान ने कहा, अगर सोमवार तक धान की खरीद शुरू नहीं की गई और धान खरीद के दौरान डिजिटल कांटो का प्रयोग नहीं किया गया तो विरोध प्रदर्शन को तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने खरीद का आदेश जारी कर दिया और डिजिटल कांटों के प्रयोग को भी जरूरी कर दिया. इसके बाद भी धान की खरीद शुरू नहीं हो सकी है. अगर सोमवार तक धान की खरीद शुरू नहीं की गई तो मंगलवार को मार्केट कमेटी का कार्यालय बंद कर दिया जाएगा.
रत्न मान ने कहा, आज केवल धरना प्रदर्शन नहीं किया बल्कि मार्केट कमेटी के गेट के आगे एक घंटा किसानों ने अपना रोष व्यक्त किया. मार्केट कमेटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि आज धान की खरीद शुरू हो जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मान ने कहा, हमने उन्हें साफ चेता दिया है. अगर धान की खरीद सोमवार तक शुरू नहीं की गई तो मंगलवार को मार्केट कमेटी के ऑफिस को बंद कर दिया जाएगा.
अब देखने वाली बात होगी कि भारतीय किसान यूनियन के प्रदर्शन का कितना असर देखने को मिलेगा और धान की खरीद कब तक शुरू कर दी जाएगी. हरियाणा में 22 सितंबर से मुख्यमंत्री ने धान खरीद की शुरुआत करने की बात कही थी. उन्होंने खुद लाडवा अनाज मंडी से धान की खरीद शुरू करवाई थी. इसके बाद हरियाणा की कुछ मंडियों में धान की खरीद शुरू की गई थी, लेकिन करनाल की अनाज मंडी में अब तक धान की खरीदी नहीं हो रही है. इसको लेकर किसानों में काफी रोष है.
इससे पहले गुरुवार को शाहबाद में बीकेयू (चढ़ूनी) प्रमुख गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने धान की खरीद को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. उनके गुट के समर्थकों ने जीटी रोड को 3 घंटे तक जाम रखा था. बाद में प्रशासन से धान खरीद का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने जमा हटाया. चढ़ूनी गुट का भी विरोध प्रदर्शन धान की खरीद नहीं होने को लेकर थी. उनका कहना है कि धान की खरीद शुरू नहीं हुई है और जल्द इसे नहीं किया गया तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today