केरल से लेकर गुजरात तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

केरल से लेकर गुजरात तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने कोंकण एवं गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है.  इसके साथ-साथ तमिलनाडु,कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है.

Advertisement
केरल से लेकर गुजरात तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टइन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

देश के कई राज्यों में इस वक्त भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है. आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने आज भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कोंकण एवं गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है.  इसके साथ-साथ तमिलनाडु,कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

देश के मौसम प्रणाली की बात करें तो एक निम्न दबाव का क्षेत्र पूर्वी अरब सागर के ऊपर बना हुआ है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. इसके साथ ही एक पूर्वोत्तर असम के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन स्थित था और इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और उसके आस-पास से लेकर पश्चिमी पाकिस्तान के ऊपर स्थित है. इन सबके प्रभाव से इस सप्ताह के दौरान केरल एवं माहे और तमिलनाडु में भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही कर्नाटक गोवा, महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, गुजरात क्षेत्र, अरुणाचल प्रदेश, असम मेघालय में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश देखी जा सकती है.  

ये भी पढ़ेंः Gujarat: नवरात्र के दौरान 15 जिलों में बरसे बादल, IMD ने दी 3 दिनों तक बारिश की चेतावनी

तमिलनाडु के 11 जिलों में ऑरेन्ज अलर्ट

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र  तमिलनाडु के 11 जिलों के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने यह अलर्ट 12-15 अक्टूबर तक के लिए जारी किया है. यह ऑरेन्ज अलर्ट कन्याकुमारी, रामनाथपुरम, तिरुनेलवेली, तंजावुर, तिरुवरूर, नागापट्टिनम, मायलादुथुराई, अरियालुर, पेरम्बलुर, थूथुकुडी और तेनकासी के लिए जारी किया गया है. इसके अलावा कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, कोयंबटूर और तिरुप्पुर जिलों के घाट क्षेत्रों, पुदुकोट्टई, रामनाथपुरम, शिवगंगा, तिरुचि, कुड्डालोर, कल्लाकुरिची, विल्लुपुरम, थेनी और डिंडीगुल क्षेत्रों में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई है.

इन राज्यों में हुई बारिश

स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तरी कर्नाटक, असम, सिक्किम और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, सिक्किम, ओडिशा, विदर्भ, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप और महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई. इधर रायलसीमा, तेलंगाना, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, गुजरात, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तराखंड में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है. 

ये भी पढ़ेंः Animal Care in Winter: नवंबर से फरवरी तक ऐसा हो गाय-भैंस का शेड, सर्दी से बचाने को शुरू कर दें तैयारी

नए क्षेत्रों से नहीं हुई मॉनसून की वापसी

मॉनसून के वापसी की लाइन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. नए क्षेत्रों से इसकी वापसी नहीं हुई है. हालांकि आईएमडी का मानना है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां और भी अनुकूल होंगी. अगले दो से दिनों के दौरान मॉनसून गुजरात,राजस्थान,महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बचे हुए इलाकों से वापसी कर जाएगा. इसके साथ ही बिहार और झारखंड से भी इस दौरान मॉनसून की वापसी शुरू हो सकती है. इसके लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं.
 

 

POST A COMMENT