गेहूं का उत्पादन बढ़ाने के लिए विकसित की जा रहीं नई किस्में, शिवराज बोले- शुरू करेंगे 'विकसित कृषि संकल्प'

गेहूं का उत्पादन बढ़ाने के लिए विकसित की जा रहीं नई किस्में, शिवराज बोले- शुरू करेंगे 'विकसित कृषि संकल्प'

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि विभाग जलवायु चुनौतियों के बीच किसानों के गिरते उत्पादन में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए गेहूं की फसल की कई किस्में विकसित करने पर काम कर रहा है. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने फसल उत्पादन में 44 प्रतिशत की वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की.

Advertisement
गेहूं का उत्पादन बढ़ाने के लिए विकसित की जा रहीं नई किस्में, शिवराज बोले- शुरू करेंगे 'विकसित कृषि संकल्प'केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि कृषि विभाग जलवायु चुनौतियों के बीच किसानों का उत्पादन बढ़ाने के लिए गेहूं की फसल की किस्में विकसित करने पर काम कर रहा है. मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने फसल उत्पादन में 44 प्रतिशत की वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की है. चौहान ने कहा कि विभाग बढ़ते तापमान और सीमित जल उपलब्धता के बावजूद गेहूं उत्पादन बढ़ाने के लिए कदम उठा रहा है.

गेहूं के उत्पादन में आ रही गिरावट

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि गेहूं हमारी प्रमुख फसल है. गेहूं कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है. जलवायु परिवर्तन और बढ़ते तापमान के कारण गेहूं के उत्पादन में गिरावट की चिंता जताई गई है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में फसल उत्पादन में लगभग 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और हमने गेहूं उत्पादन में भी नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए, हम ऐसी किस्में विकसित करने पर काम कर रहे हैं जो यह सुनिश्चित करेंगी कि गेहूं का उत्पादन बढ़ता रहे. हम बढ़ते तापमान और सीमित पानी की स्थिति में भी गेहूं का उत्पादन बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं.

'विकसित कृषि संकल्प' अभियान होगा शुरू

बता दें कि रबी सीजन में कृषि उत्पादन लक्ष्यों के संबंध में, केंद्र ने 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले 'विकसित कृषि संकल्प' अभियान से पहले 14 और 15 सितंबर को दिल्ली में रबी सम्मेलन की घोषणा की थी. केंद्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि 14 और 15 सितंबर को दिल्ली में आयोजित रबी सम्मेलन का उद्देश्य रबी मौसम के दौरान फसल उत्पादन बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा करना है. हम 3 अक्टूबर को 'विकसित कृषि संकल्प' अभियान शुरू करेंगे.

'भारत ने पहले राष्ट्रीय हित में निर्णय लिया'

अमेरिका से कृषि उत्पादों के आयात की अनुमति न देने के बारे में विस्तार से बताते हुए शिवराज ने कहा कि भारत ने पहले राष्ट्रीय हित में निर्णय लिया. कोई भी समझौता देश के हित के विरुद्ध नहीं होगा. हम किसानों, मछुआरों और अन्य कृषि क्षेत्रों के लोगों के हितों के साथ समझौता नहीं करेंगे. कृषि मंत्री ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय (RVSKVV) में 64वीं अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान कार्यकर्ता बैठक में भाग लिया.

उनकी यह टिप्पणी संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के बीच 'किसानों की रक्षा' के लिए भारत के रुख के बाद आई है. इससे पहले सोमवार को 'भारतीय विज्ञान, शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान' (IISER) के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा था कि हमारी अर्थव्यवस्था चौथे स्थान पर है. बहुत जल्द हम तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे... हमें 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करना है.

(सोर्स- ANI)

ये भी पढ़ें-
प्राकृतिक खेती की मिसाल बनीं लीना, 20 महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर
बिहार में राजनीतिक अखाड़ा बना 'मखाना', PM मोदी-राहुल... क्‍यों टिकी सबकी नजर?

 

POST A COMMENT