राहुल गांधी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोनीपत के मदीना गांव का है. वे अभी हाल में इस गांव में धान के खेतों में गए थे और किसानों से बात की थी. इसी बातचीत का उन्होंने वीडियो जारी किया है. इसमें दो किसान भाइयों को अपनी खेती और दोस्ती के बारे में बताते हुए देखा-सुना जा सकता है. इस वीडियो का कैप्शन है- धान की रोपाई, मंजी पर रोटी- किसान हैं भारत की ताकत. राहुल गांधी ने इस वीडियो के जरिये किसानों की ताकत को देश के सामने रखा है. राहुल गांधी कहते हैं- किसानों का भारत को जोड़ने में बहुत बड़ा योगदान है - उनका उगाया हुआ अनाज देश की हर थाली का हिस्सा है, मगर उनकी इस तपस्या को सही फल और सम्मान नहीं मिलता.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कहते हैं, भारत जोड़ो यात्रा अपने अगले चरण में सोनीपत, हरियाणा के खेतों में रुकी. मेरी मुलाकात दो किसान भाइयों, संजय मलिक और तसबीर कुमार से हुई. वो बचपन के जिगरी दोस्त हैं, जो कई सालों से एक साथ किसानी कर रहे हैं. जहां संजय जी ने ज़मीन सरकार से लीज़ पर ले रखी है, वही तसबीर जी उनके साथ 25% के ठेके पर काम करते हैं. उन्होंने बताया कि किसानी में हर पांच साल में से 3 साल मौसम के कारण नुकसान झेलना पड़ता है और ऐसी स्थिति में उन्हें सरकार की सहायता की ज़रूरत पड़ती है.
ये भी पढ़ें: क्या केरल की थाली से दूर हो जाएगा ये स्वादिष्ट चावल, 'बिगड़ैल' मॉनसून से चिंता में फंसे किसान
राहुल गांधी ने वीडियो के आधार पर अपने बयान में कहा, पुरुष, महिलाएं, बच्चे, सभी खेतों में मौजूद थे - धान की रोपाई का खास दिन था. उनके साथ मिल कर खेतों में हाथ बटाया, ट्रैक्टर चलाया, धान बोया, दिल खोल कर कई बातें हुईं. महिलाओं ने घर की रोटियां खिलाई और अपने जीवन के बारे में बातचीत की. उनमें से किसी ने भी अब तक दिल्ली नहीं देखी थी. उन्होंने दिल्ली देखने की इच्छा जताई, और मुझे सब के साथ और वक़्त बिताने का मौक़ा मिला.
बकौल राहुल गांधी, 'सीधे-सादे, सच्चे और समझदार हैं भारत के किसान, अपने अधिकार भी पहचानते हैं. ज़रूरत आने पर काले कानूनों के खिलाफ़ डट जाते हैं तो साथ में MSP और बीमा की सही मांग भी उठाते हैं. अगर हम उन्हें सुने, उनकी बात समझें तो देश की कई समस्याएं सुलझ सकती हैं.
इस वीडियो में एक किसान को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि यह सरकार किसानों को कुछ नहीं देती, यहां तक कि सबकुछ महंगा कर दिया. गरीब आदमी कहां से कमाएगा, कहां से खाएगा, काम नहीं मिलेगा तो भूखे मर जाएगा. किसान ने सरकार के खिलाफ शिकायती लहजे में यह बात कही. वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी किसानों के साथ धान के खेत में गए हैं, पानी भरे खेत में उन्होंने ट्रैक्टर चलाया और उनसे खेती-बाड़ी पर विस्तार से बातचीत की. दरअसल, अभी हाल में राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश जा रहे थे. इसी बीच वे रास्ते में सोनीपत के मदीना गांव में रुके और धान के खेतों में जाकर किसानों के साथ कुछ समय बिताए.
एक किसान ने राहुल गांधी को बताया कि एक एकड़ में एक फसल से 10 हजार रुपये की कमाई होती है. यह किसान साल में दो फसल उगाता है, ऐसे में उसकी कमाई 20 हजार रुपये की होती है. लेकिन इसके हिसाब से खर्च बहुत अधिक बढ़ गया है. किसानों को लागत निकलाने में भी मुश्किल आ रही है. मदीना गांव में अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी ने धान की रोपाई से लेकर उसके पूरे खर्च के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने धान रोपने वाली महिलाओं से भी बात की उनके जीवन का हाल जाना.
ये भी पढ़ें: 'डैमेज कंट्रोल' की कवायद! सस्ता गेहूं बिक्री की स्कीम में सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
राहुल गांधी को एक किसान ने बताया कि पिछले पांच साल का रिकॉर्ड देखें तो तीन बार फसल खराब हो गई और दो ही बार उन्हें अच्छी उपज मिल पाई. किसान ने बताया कि दस साल पहले खेती अच्छी थी और इतना घाटा नहीं होता था. अब तो सबकुछ प्राइवेट में बड़े लोगों के पास जा रहा है. राहुल गांधी ने अपने वीडियो के माध्यम से किसानों की स्थिति को बयां किया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today