
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के कार्यालय ने एक वॉट्सऐप चैनल लॉन्च किया है. इस पहल के तहत प्रदेश के 25 करोड़ नागरिक अब व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से सीधे मुख्यमंत्री ऑफिस के साथ संवाद कर सकेंगे. इस व्हाट्सएप चैनल के जरिए यूपी के लोगों को राज्य की हर जानकारी सीधे-सीधे मिलेगी. अब यूपी की जनता को मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रदेश की हर जानकारी डायरेक्ट मिल सकेगी. प्रदेश के लोग सीधे व्हाट्सएप के जरिए सीएम योगी से संवाद स्थापित कर सकेंगे. इस चैनल से कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है. इस चैनल के माध्यम से लोग आसानी से अपने विचार और चिंताएं सीएम कार्यालय के साथ शेयर कर सकते हैं. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम ऑफिस उत्तर प्रदेश सरकार के हैंडल से दी गई है.
मेटा (Meta) ने व्हाट्सएप पर नया फीचर WhatsApp Channel जोड़ दिया है. आपको व्हाट्सएप पर किसी को ऐड करने के लिए उनके नंबर की जरूरत होती थी. मगर चैनल पर आपको उसकी जरूरत नहीं होगी. इसका मतलब है कि आप बिना किसी के नंबर के भी उससे जुड़ सकते हैं. आप तमाम सेलिब्रिटीज को फॉलो कर सकते हैं. इस फीचर को रोलआउट कर दिया गया है और सभी यूजर्स तक ये धीरे-धीरे पहुंच रहा है. इसके लिए आपको अपना व्हाट्सएप अपडेट करना होगा.
ये भी पढे़ं- UP News: मुख्यमंत्री योगी की बड़ी पहल, अब सीएम ऑफिस से सीधा जुड़ सकेंगे प्रदेश के लोग, जानिए कैसे?
व्हाट्सएपअपडेट होने के बाद आपको स्टेटस सेक्शन की जगह अपडेट टैब नजर आएगा. ऐसा होने पर इसमें ही आपको स्टेटस और चैनल्स दोनों की जानकारी मिलेंगी. जैसे ही आप इस टैब पर पहुंचेंगे, तो सबसे पहले आपको उपभोक्ताओं के स्टेटस नजर आएंगे. फिर आपको चैनल्स की एक सूची दिखेगी. आप किसी भी चैनल के सामने दिख रहे +आइकॉन को क्लिक करके इसे Follow कर सकते हैं. किसी चैनल को फॉलो करने से आपको उससे जुड़े Updates मिलते रहेंगे. इन अपडेट्स को चेक करने के लिए आपको अपडेट टैब पर जाना होगा. जहां Chat के रूप में आपको इन चैनल्स की नई Updates मिलती रहेगी.
जब आप इस टैब पर पहुंचेंगे, तो सबसे पहले आपको यूजर्स के स्टेटस नजर आएंगे. इसके बाद चैनल्स की एक लिस्ट दिखेगी. इस दौरान आप किसी भी चैनल के सामने दिख रहे + आइकॉन को क्लिक करके इसे फॉलो कर सकते हैं.
इस व्हाट्सएप चैनल की खास बात यह है कि इससे कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है और अपनी बातें सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने रख सकता है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ आम नागरिकों से संवाद के लिए व्हाट्सएप चैनल का उपयोग करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं.
इस व्हाट्सएप चैनल में यह भी उल्लेख किया गया कि संचार का यह नया और प्रभावशाली मंच लोक कल्याण और सरकारी पहल से संबंधित सूचनाओं का तेजी से प्रसारण सुनिश्चित करेगा. इस चैनल की खास बात यह है कि इससे कोई भी जुड़ सकता है. मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे और त्वरित अपडेट प्राप्त करने के लिए इस व्हाट्सएप चैनल से लोग आसानी से जुड़ सकते हैं. मा. मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे व त्वरित सूचनाएं प्राप्त करने हेतु इस WhatsApp Channel से अवश्य जुड़ें. सीएम योगी की इस अनोखी पहल से आम लोगों को बहुत फायदा मिलेगा. क्योंकि अब हर किसी को प्रदेश की हर योजना और सीएम कार्यालय की हर जानकारी आपके फोन पर मिलेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today