Ayodhya News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आगमन पर त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप रामनगरी सुसज्जित होने लगी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीएम के अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी की जा रही है. देशी-विदेशी फूलों और तोरणद्वार के जरिए अयोध्या को दुल्हन की तरह तैयार किया जा रहा है. वहीं पुष्पवर्षा के जरिए पीएम के अभिनंदन की भी तैयारी की जा रही है. इस काम में अयोध्या व आसपास के जनपदों के साथ ही पश्चिम बंगाल, मथुरा व सीतापुर के 700-800 कारीगर जुटे हैं. यहां कोलकाता, कानपुर, दिल्ली, बेंगलुरु आदि स्थानों से फूल मंगाए जा रहे हैं.
एयरपोर्ट बाईपास से फोरलेन धर्मपथ, साकेत पेट्रोल पंप हनुमानगढ़ी के रास्ते लगभग 9 किमी. से अधिक दूरी तय करने में दो दर्जन से अधिक तोरणद्वार बनाए जाएंगे. यहां रेलिंग डिवाइडर-मूर्तियों आदि को फूलों व बुके से सजाया जाएगा. पीएम के स्वागत के मद्देनजर अभूतपूर्व तैयारी की जा रही है. राममय अयोध्या के भव्य तोरणद्वार काफी शानदार होंगे.
अयोध्या के रहने वाले बालकृष्ण सैनी अपनी टीम के साथ काम में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि पीएम के स्वागत में देशी-विदेशी फूलों से अयोध्या महक उठेगी. लगभग 20 डीसीएम से अधिक फूल (अनुमानित 1,44,000 कुंतल) लगाए जाएंगे. इनमें कोलकाता से गेंदा की लड़ी, कानपुर व दिल्ली से अशोक की पत्ती, दिल्ली से कर फ्लावर व बेंगलुरु से विदेशी फूल आएंगे. इनमें आर्केड, इनथेरियम, कोनिया, कार्नेसन, टाटा रोज, स्टार, डेली, जरबेरा के साथ ही विक्टोरिया, सन ऑफ इंडिया, पैराग्रास, मनोकोमली, चाइना पत्ती, घोड़ापाम, एरिका पान आदि से सजावट की जाएगी. वहीं गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा, कनेर, डहलिया आदि फूल से भी रास्तों को सजाया जाएगा.
सैनी के मुताबिक उनकी टीम के 700-800 कारीगर रात दिन एक हुए हैं. कारीगरों ने बताया कि सजावट उनका काम है, लेकिन यह अभूतपूर्व हो, ऐसी मन की आवाज है. पीएम मोदी व सीएम योगी ने अयोध्या को अलग ही पहचान दिला दी. इन दोनों का स्वागत करना हर किसी के मन में है. इस कार्य में मथुरा-वृंदावन के 250, सीतापुर के 250, पश्चिम बंगाल के 150 कारीगर, स्थानीय स्तर पर 75 कारीगर लगे हैं. पीएम मोदी के आगमन में महज तीन दिन शेष होने के कारण कार्य काफी तेज गति से किया जा रहा है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में लगभग 3 घंटे का वक्त गुजारेंगे. पीएम सुबह करीब 11.30 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सबसे पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा. फिर पीएम हाइवे के रास्ते लता मंगेशकर चौक होते हुए अयोध्या के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने पहुचेंगे. एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक पीएम का रोड शो है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री का रोड शो करीब 15 किलोमीटर लंबा होगा. रेलवे स्टेशन से वापस उसी रास्ते पीएम एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट के पास सभा स्थल बनाया जा रहा है. जहां पर पीएम मोदी करीब 40 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें- Ayodhya News: दिल्ली-अहमदाबाद के बाद मुंबई से अयोध्या तक के लिए सीधी फ्लाइट, जानें तारीख और टाइमिंग
अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया, 'प्रधानमंत्री पहले अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह रोड शो करते हुए सड़क मार्ग से अयोध्या रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वह वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.''
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today