भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिविधियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि 13 से 15 जुलाई तक झारखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि 15 जुलाई तक पूरे राज्य में रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है. 13 जुलाई को गुमला, खूंटी, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के कुछ हिस्सों और 14 जुलाई को गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है.
केंद्र सरकार कर्नाटक के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की सब्सिडी रोक सकती है, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा - "हमने उनकी सब्सिडी राशि नहीं रोकी है. लेकिन अगर वे ऐसा करना जारी रखते हैं, तो हम सब्सिडी रोक सकते हैं."
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से मनाती नदी में बाढ़ आ गई है. चित्रकूट का प्रसिद्ध मंदाकिनी आरती स्थल बाढ़ में डूब गया है.सड़कों पर भी जहां कभी गाड़ियां दौड़ा करती थी वहां नाव चल रही है. लोग अपना सामान सुरक्षित पहुंचाने के लिए बेहद परेशान है. चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल बाढ़ से किसी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. सिंचाई विभाग के साथ पुलिस और एनडीआरएफ, सीआरएफ की टीम में लगी हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए 6,639 तीर्थयात्रियों का 11वां जत्था शनिवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ. उन्होंने बताया कि 1,462 महिलाओं, 41 बच्चों और 181 साधुओं व साध्वियों सहित तीर्थयात्री तड़के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो अलग-अलग काफिलों में अनंतनाग के नुनवान-पहलगाम और गंदेरबल के बालटाल आधार शिविरों के लिए रवाना हुए. अधिकारियों ने बताया कि 4,302 तीर्थयात्री 159 वाहनों के काफिले में पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं, जबकि 116 वाहनों में सवार 2,337 तीर्थयात्रियों ने बालटाल मार्ग को प्राथमिकता दी है.
उत्तराखंड 16 जुलाई को 'हरेला' पर पांच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर एक रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रहा है. हरेला हरियाली का त्योहार है और सावन महीने की शुरुआत के पहले दिन मनाया जाता है. यह त्योहार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लोकप्रिय है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फेसबुक पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा, 'हरेला पर पांच लाख पौधे लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा.' उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हरेला केवल एक त्योहार नहीं बल्कि प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की एक पवित्र परंपरा है. धामी ने कहा, 'यह त्योहार हमारी लोक संस्कृति, आस्था और पर्यावरण संरक्षण के मूल्यों का प्रतीक है.' अधिकारियों ने बताया कि गढ़वाल मंडल में तीन लाख और कुमाऊं मंडल में दो लाख पौधे लगाए जाएंगे, जिसकी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस वृक्षारोपण अभियान की सफलता के लिए ग्रामीणों, स्कूली छात्रों और विभिन्न विभागों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी.
राजस्थान के बारां जिले के एक सुदूर पहाड़ी क्षेत्र को आजादी के 78 साल बाद पहली बार बिजली कनेक्शन मिला. अधिकारियों ने बताया कि संवारा गांव से तीन किलोमीटर दूर और जिला मुख्यालय से 175 किलोमीटर दूर 40 घरों में रहने वाले सहरिया जनजाति के लगभग 200 लोगों का बिजली के लिए लंबा इंतजार आखिरकार 30 जून को खत्म हो गया. जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि अब बारां जिले में 100 प्रतिशत बिजली कनेक्शन उपलब्ध हो गया है. उन्होंने कहा कि पिछले महीने रात्रि चौपाल के दौरान लोगों से शिकायत मिलने के 20-25 दिनों के भीतर यह काम पूरा कर लिया गया. कलेक्टर ने कहा कि यह 'सार्वजनिक मुद्दों के त्वरित समाधान का एक उल्लेखनीय उदाहरण' है. पूर्व सरपंच बद्री सहरिया और अन्य स्थानीय लोगों ने रात्रि चौपाल में यह मामला उठाया.सहरिया एक विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीजीटी) है. 23 मई को रात्रि चौपाल के दौरान बद्री सहरिया ने जिला कलेक्टर को बताया कि सहरिया समुदाय के 40 परिवारों के पास बिजली नहीं है और वे वर्षों से अंधेरे में रह रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला के कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है. आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा है कि 11 से 13 जुलाई तक घाटी में कुछ जगहों पर उमस और गर्मी का मौसम रहने की आशका है. लेकिन कुछ जगहों पर हल्की बारिश से लेकर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले 3 घंटों में औरैया, बाराबंकी, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव में कई जगहों पर गरज/बिजली के साथ तेज़ से बहुत तेज़ बारिश होने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today