Advertisement
सहारनपुर के किसान ने किया कमाल, खेत में उगाया 'सालभर आम' देने वाला पेड़

सहारनपुर के किसान ने किया कमाल, खेत में उगाया 'सालभर आम' देने वाला पेड़

सहारनपुर के किसानों द्वारा लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं, जिससे कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक नवाचार सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित प्राकृतिक कुंज से सामने आया है, जहाँ पर्यावरण मित्र और अनुभवी किसान राजेंद्र अटल ने आम की एक अनोखी किस्म विकसित की है. आम की यह खास किस्म इतनी खास है कि महज 5 फीट ऊंचे पेड़ पर साल भर फल लगते हैं और यह फसल साल में चार से पांच बार तैयार होती है.

Saharanpur farmer wonders grew tree field which gives mangoes throughout year