यमुनानगर के डिप्टी कमिश्नर (DC) पार्थ गुप्ता ने एक अनोखी पहल करते हुए मंगलवार को मुकरबपुर गांव के खेतों में खुद ट्रैक्टर चलाया. उन्होंने किसान जगजीत सिंह के खेत में राउंड बैलर मशीन की मदद से धान की पराली को इकट्ठा किया और यह दिखाया कि पराली जलाए बिना भी उसका सही प्रबंधन किया जा सकता है. यह संदेश किसानों को पर्यावरण की सुरक्षा और मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने के लिए दिया गया.
द ट्रिब्यून के मुताबिक मुकरबपुर और अमली गांव के दौरे के दौरान DC गुप्ता ने किसानों से मुलाकात की और पराली जलाने से होने वाले नुकसान समझाए. उन्होंने बताया कि इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान होता है बल्कि खेत की मिट्टी की गुणवत्ता भी खराब होती है.
अमली गांव के रामदीप वालिया, जो पराली प्रबंधन के उपकरण बनाते हैं, ने DC को बताया कि इस साल वे लगभग 35,000 टन धान की पराली को स्क्वायर और राउंड बैलर से प्रोसेस कर कंपनियों को भेजेंगे. DC ने उनकी मशीनों और भंडारण व्यवस्था का निरीक्षण भी किया.
DC पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार किसानों को पराली प्रबंधन के लिए सब्सिडी पर आधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध करा रही है. इससे किसान पराली को खेत में ही मिलाकर या इकट्ठा करके उसका सही तरीके से उपयोग कर सकते हैं.
सरकार ने पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए 'स्टबल प्रोटेक्शन फोर्स' और विभागीय टीमें गठित की हैं, जो निगरानी का काम करेंगी. DC ने चेतावनी दी कि जो किसान पराली जलाते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कृषि उप निदेशक आदित्य प्रताप दबास ने बताया कि अधिकतर किसान अब पराली को खेत में ही मिला देते हैं, और बाकी को बैलर मशीनों से इकट्ठा करके संबंधित कंपनियों तक पहुंचाया जाता है. उन्होंने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग किसानों को सब्सिडी पर मशीनें देकर टिकाऊ पराली प्रबंधन को बढ़ावा दे रहा है.
DC पार्थ गुप्ता की यह पहल एक प्रेरणादायक कदम है, जिससे अन्य जिलों के अधिकारी और किसान भी सीख ले सकते हैं. पराली जलाने की बजाय उसका सही प्रबंधन न केवल पर्यावरण की रक्षा करता है, बल्कि मिट्टी को भी उपजाऊ बनाए रखता है.
ये भी पढ़ें:
बरसात के दौरान चारागाह में बहुत होती हैं ये खरपतवार, पशुओं को होता है ये नुकसान
टमाटर की फसल में ना लग जाए विल्ट रोग, पहले ही जान लें लक्षण और बचाव के तरीके
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today