आजकल शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक हर घर में फ्रिज का इस्तेमाल होता है. महिलाएं खाने-पीने के सामान और किचन में इस्तेमाल होने वाली अन्य चीजों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल करती हैं. अगर फ्रिज में खाना या कोई अन्य चीज रखी जाए तो उसकी सेल्फ लाइफ अपने आप बढ़ जाती है. जिससे यह लंबे समय तक ताजा रहता है और पैसों की भी बचत होती है. इसीलिए आज के समय में लोग ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज वाला फ्रिज खरीद रहे हैं ताकि वे फ्रिज में ज्यादा से ज्यादा सामान आसानी से रख सकें. लेकिन फ्रिज में रखा समान तभी ताजा और लंबे समय तक बना रह सकता है, जब आप उसे सही तरीके से रखें. ऐसे में आइए जानते हैं फ्रिज में फल, सब्जी, आटा, दूध को रखने का सही तरीका.
ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर हम फलों और सब्जियों को फ्रिज में सही जगह पर रखें तो वे कई दिनों तक ताजा रह सकता है. चॉइस व्हाइटगुड्स विशेषज्ञ एशले इरेडेल के अनुसार, फलों और सब्जियों को लंबे समय तक चलने के लिए हमेशा फ्रिज में अलग रखना चाहिए. फलों और सब्जियों को एक साथ रखने से वे जल्दी खराब हो सकते हैं. फ्रिज में प्रत्येक सामान के बीच हवा के संचार के लिए जगह छोड़नी चाहिए. विशेषज्ञों के मुताबिक, फ्रिज का दरवाजा ज्यादा देर तक खुला रखने से उसमें रखा सामान खराब हो जाता है. आइए जानते हैं कि किन सामान को फ्रिज में कहां रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Buy Seeds Online: रेड स्टार पपीता उगाएं खूब मुनाफा कमाएं, घर बैठे बीज ऐसे मंगवाएं, पढ़ें पूरी डिटेल
ब्रेड को कभी भी फ्रिज में न रखें, बल्कि उसे लपेटकर फ्रीजर में रखें. इससे नमी बरकरार रहेगी और ब्रेड सूखेगी नहीं.
उपयोग से पहले इसे कुछ देर के लिए फ्रीज से बाहर निकालें. ऐसा करने से रोटी का स्वाद बना रहेगा.
विश्व रेफ्रिजरेशन दिवस आधुनिक जीवन के विभिन्न पहलुओं में रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग तकनीक के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 26 जून को यह मनाया जाता है. आज के समय में इस तकनीक की आवश्यकता सबसे अधिक है. जलवायु परिवर्तन की वजह से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में खाद्य सामग्री से लेकर अन्य चीजों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस दिन का उद्देश्य खाद्य संरक्षण, स्वास्थ्य देखभाल, कृषि और कई अन्य क्षेत्रों में इन प्रौद्योगिकियों के योगदान को उजागर करना है. ऐसे में आइये जानते हैं इन दिनों फ्रिज का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और क्या है इसका सही तरीका.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today