हमारे देश में इन दिनों मॉनसून अपने चरम पर है. देश के कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं. हालांकि खरीफ में उगाई जाने वाली ज्यादातर फसलों को अच्छी बारिश की जरूरत होती है, लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी हो जाए तो फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो जाती हैं. इस खबर में उन फसलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको बरसात में सबसे अधिक नुकसान होता है. अगर आप किसान हैं और इनमें से किसी फसल की खेती कर रखी है तो अधिक बारिश आपके लिए घाटे का कारण बन सकती है.
जरूरत से ज्यादा बारिश तो हर किसी के लिए नुकसानदायक होती है. लेकिन किसानों के लिए ये पूरा साल बिगाड़ देने वाली होती हैं. आपको बता दें कि इन दिनों पत्तेदार सब्जियों और जड़ वाली सब्जियों में सबसे अधिक नुकसान पहुंचता है. अधिक पानी होने के कारण जरूरत से ज्यादा नमी हो जाती है जिससे पत्तियां और जमीन के नीचे लगे जड़ प्रजाति वाली उपज सड़ने लगती हैं.
अगर आप किसान हैं तो आप जानते होंगे कि दलहन फसलों के लिए अधिक बारिश बहुत नुकसानदायक होती है. इन फसलों के लिए पर्याप्त धूप और मिट्टी की हल्की नमी ही अच्छी मानी जाती है. सबसे अधिक नुकसान खरीफ में उगाई जाने वाली उड़द, मूंग, अरहर और सोयाबीन जैसी फसलों को होता है. इसके अलावा मूंगफली जैसी तिलहन फसल को भी खूब नुकसान होता है.
ये भी पढ़ें: केले के पौधे में लग सकता है काला सिगाटोका रोग, जानिए लक्षण और बचाव के उपाय
किन फसलों को नुकसान होता है ये जानने के बाद ये भी जान लेते हैं कि फसलों को क्या नुकसान होता है. ताकि उस नुकसान से निपटने की तरकीब भी आसानी से समझी जा सके.
अधिक बरसात और बाढ़ से फसलों को काफी नुकसान होता है. ऐसे में मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी लेते रहें और उसके अनुसार काम करें ताकि काफी हद तक समस्या से छुटकारा मिल सके. इसके अलावा अगर खेत में पानी भर गया है तो छोटी-छोटी नालियां बनाकर उसे खेत से बाहर करें. सब्जी की खेती करने वाले किसान उठी हुई क्यारियों में ही सब्जी की बुवाई करें ताकि जलभराव से निपट सकें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today