सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SOPA) ने सरकार से अपील की है कि प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते में सोयाबीन और इसके उत्पादों पर मौजूदा आयात शुल्क को बरकरार रखा जाए. सोपा के अध्यक्ष दाविश जैन ने वाणिज्य मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि शुल्क में किसी भी तरह की कमी से अमेरिका से सस्ते आयात की बाढ़ आ जाएगी, जिससे 1 करोड़ से अधिक किसानों और इससे जुड़े उद्योगों की कमाई को नुकसान पहुंचेगा.
भारत सोयाबीन के टॉप पांच वैश्विक उत्पादकों में से एक है, जिसका अनुमानित उत्पादन 2023-24 वित्तीय वर्ष में लगभग 130 लाख टन है. यह घरेलू उत्पादन न केवल घरेलू खपत को पूरा करता है, बल्कि बची मात्रा के निर्यात में भी मदद मिलती है.
दूसरी ओर, अमेरिका जो कि सोयाबीन और इसके प्रोडक्ट का एक प्रमुख उत्पादक और निर्यातक भी है, उसके उत्पादन करने का स्तर काफी अधिक है. अमेरिका में लगभग 3 टन प्रति हेक्टेयर (मुख्य रूप से जीएम फसल होने के कारण) सोयाबीन की उपज होती है, जबकि भारत की औसत उपज 1.2 टन प्रति हेक्टेयर (विशेष रूप से गैर-जीएम) है.
ये भी पढ़ें: खाद्य तेलों के आयात में बड़ी गिरावट, पाम ऑयल की खरीद में आई कमी का दिखा असर
"हम सरकार से सोयाबीन, सोयाबीन तेल और सोयाबीन खली पर मौजूदा आयात शुल्क को बरकरार रखने का पुरजोर आग्रह करते हैं. इन शुल्कों को कम करने से सस्ते आयातों की बाढ़ आ सकती है, जिससे भारत का घरेलू सोयाबीन उत्पादन कमजोर हो जाएगा. जैन ने कहा, "इस तरह के कदम से लगभग 1 करोड़ सोयाबीन किसानों और उससे जुड़े उद्योगों की आजीविका प्रभावित होगी, जिससे भारत के कृषि क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियां और बढ़ जाएंगी."
जैन ने कहा, इसके अलावा, कृषि उत्पादों, विशेष रूप से सोयाबीन, जहां हमारी उपज अमेरिका की तुलना में बहुत कम है, उसके आयात को रियायती शुल्क पर अनुमति देना (जो वर्तमान में WTO बाध्य दरों का लगभग आधा है) खाद्य तेलों में आत्मनिर्भरता पाने के हमारे लक्ष्य के लिए एक बड़ा झटका होगा. इससे राष्ट्रीय खाद्य तेल (तिलहन) मिशन में भी मदद नहीं मिलेगी.
भारत की खाद्य तेल की 60 फीसद से अधिक जरूरतों के लिए आयात पर निर्भरता को देखते हुए, सोपा ने चेतावनी दी कि रियायती आयात राष्ट्रीय खाद्य तेल (तिलहन) मिशन में बाधा डाल सकते हैं. भारत के फूड प्रोसेसिंग उद्योग में वृद्धि को बढ़ावा देने और देश की प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए, सोपा ने सोया प्रोटीन आइसोलेट्स और कंसंट्रेट जैसे वैल्यू ऐडेड सोया प्रोडक्ट के लिए रियायती शुल्क व्यवस्था की संभावना तलाशने का प्रस्ताव रखा.
ये भी पढ़ें: सोयाबीन के अच्छे भाव के लिए तरसे किसान, आखिर खेती से कैसे बढ़ेगी कमाई?
एसोसिएशन ने केंद्र से भारत से ऑर्गेनिक सोयाबीन भोजन के आयात पर अमेरिका की ओर से लगाए गए 283.91 परसेंट के भारी शुल्क को कम करने में दखल देने का भी आग्रह किया, जिसने भारतीय निर्यातकों को गंभीर रूप से परेशान किया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today