सजावटी मछली पालन न केवल एक खूबसूरत शौक है बल्कि यह आज के समय में रोजगार, आय और मानसिक शांति का एक बड़ा जरिया भी बन रहा है. यह मुख्य रूप से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में तेजी से बढ़ रहा है, जहां इसे आर्थिक रूप से लाभदायक और निवेश योग्य क्षेत्र के रूप में देखा जा रहा है. अगर आप भी कोई छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या कुछ नया और रचनात्मक करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
सजावटी मत्स्य पालन का मतलब है-रंग-बिरंगी, सुंदर दिखने वाली मछलियों का पालन करना. ये मछलियां एक्वेरियम में रखी जाती हैं और इन्हें घर, ऑफिस, होटल या अस्पतालों की सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं कई जगहों पर मछलियों को शुभ माना जाता है. जिस वजह से कई लोग इसे अपने घरों के गेट पर भी रखना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें: Bakrid: बकरीद के लिए इन चार बकरा मंडियों में मिलेंगे 6 खास नस्ल के बकरे, पढ़ें डिटेल
दुनिया भर में यह देखा गया है कि महिलाएं इस क्षेत्र में तेजी से आगे आ रही हैं. कम लागत में शुरू होने वाले इस व्यवसाय में महिलाएं अपने घर से ही अच्छी कमाई कर सकती हैं. वहीं, युवाओं और वृद्धों के लिए भी यह रोजगार का बेहतर विकल्प बन चुका है. इसे रोजगार को आप कहीं भी कम जगह और कम पैसे से आसानी से शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: इस साल समय से 2 दिन पहले पहुंचेगा मॉनसून, इस तारीख को होगी एंट्री!
पूर्वोत्तर भारत जैसे क्षेत्र में सजावटी मछली पालन आर्थिक रूप से व्यवहार्य और लाभदायक पाया गया है. भले ही इसे छोटे पैमाने पर शुरू किया जाए, लेकिन इसे एक बड़े व्यवसाय में बदला जा सकता है. सरकार और विभिन्न संगठन इस दिशा में प्रशिक्षण और सहायता भी प्रदान कर रहे हैं.
एक्वेरियम में खूबसूरत मछलियों को तैरते देखना बहुत ही सुकून देने वाला और तनाव मुक्त करने वाला अनुभव है. यही कारण है कि कई अस्पतालों और क्लीनिकों में एक्वेरियम लगाए जाते हैं. सजावटी मत्स्य पालन अब केवल शौक नहीं रहा, बल्कि यह रोजगार, आय और मानसिक सुख का नया जरिया बन चुका है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today