Rakhi 2024: रक्षाबंधन पर इस मुहूर्त में भाई को बांधें राखी, पंचांग में ये है सही समय

Rakhi 2024: रक्षाबंधन पर इस मुहूर्त में भाई को बांधें राखी, पंचांग में ये है सही समय

हिंदू पंचांग और जानकारों के अनुसार 19 अगस्त को दोपहर 01:32 बजे से रात 09:07 बजे तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है. इस समय आप अपने भाई को राखी बांध सकती हैं. इस दिन भद्रा का साया सुबह 5:53 बजे से दोपहर 1:32 बजे तक रहेगा.

Advertisement
Rakhi 2024: रक्षाबंधन पर इस मुहूर्त में भाई को बांधें राखी, पंचांग में ये है सही समयरक्षा बंधन (सांकेतिक तस्वीर)

रक्षा बंधन का त्यौहार हिन्दू धर्म के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. यह भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम, विश्वास और स्नेह का त्यौहार है. हिंदू पंचांग के अनुसार यह त्यौहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र और तरक्की की कामना करती हैं. वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस शुभ अवसर पर भगवान को भी राखी बांधने की परंपरा है, जिसकी सही विधि हर किसी को नहीं पता होती, तो आइए जानते हैं राखी के दिन भाइयों को कब बांधना चाहिए राखी और क्या है शुभ मुहूर्त.

हिंदू पंचांग और जानकारों के अनुसार 19 अगस्त को दोपहर 01:32 बजे से रात 09:07 बजे तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है. इस समय आप अपने भाई को राखी बांध सकती हैं. इस दिन भद्रा का साया सुबह 5:53 बजे से दोपहर 1:32 बजे तक रहेगा. माना जाता है कि इस समय भाइयों को राखी नहीं बांधते है, यह अशुभ माना जाता है.

राखी बांधने का सही तरीका

  • सबसे पहले स्नान करके साफ कपड़ा पहन लें. 
  • लाल, पीले या हरे रंग के वस्त्र पहनें.
  • काले रंग से परहेज करें.
  • पूजा घर को पूरी तरह साफ करें.
  • राखी की थाली तैयार करें और उसमें सभी चीजें रखें.
  • इसके बाद अपने इष्टदेव को श्रद्धापूर्वक रोली या हल्दी का तिलक लगाएं.
  • इसमें अक्षत अवश्य डालें.
  • फिर घर में बनी मिठाई का भोग लगाएं और आरती करें.
  • अंत में अपने इष्टदेव की प्रतिमा को राखी बांधते हुए उनके मंत्रों का जाप करें.
  • राखी बांधने के बाद अपने इष्टदेव से आशीर्वाद लें और अच्छे जीवन की कामना करें.
  • भाइयों को राखी बांधने तक उपवास रखें और तामसिक चीजों से परहेज करें.

रक्षाबंधन का मंत्र

येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:.

तेन त्वं प्रतिबद्धनामि, रक्षे माचल माचल:.

इस साल बन रहा महासंयोग

इस साल रक्षाबंधन पर करीब 90 साल बाद 4 शुभ महासंयोग बन रहे हैं. ये महासंयोग जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आते हैं.

सर्वार्थ सिद्धि योग: यह सर्वार्थ सिद्धि योग शुभ कार्यों के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है और 19 अगस्त 2024 को सुबह से रात 8:40 बजे तक रहेगा.

  • रवियोग: रवि योग भी शुभ कार्यों के लिए लाभकारी माना जाता है.
  • शोभन योग: यह शोभन योग शुभता और सुंदरता का प्रतीक है.
  • श्रवण नक्षत्र: यह नक्षत्र शुभ कार्यों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
POST A COMMENT