Rajasthan: आज से शुरू हुए ग्रामीण और शहरी ओलिंपिक, मंत्री खेलते दिखे कबड्डी

Rajasthan: आज से शुरू हुए ग्रामीण और शहरी ओलिंपिक, मंत्री खेलते दिखे कबड्डी

इन खेलों में राजस्थान से कुल 58.51 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें ग्रामीण खेलों में 46 लाख 12 हज़ार 365 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. वहीं, शहरी खेलों में 12 लाख 38 हज़ार 267 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इस आयोजन में 11 हजार 252 पंचायतों एवं 535 नगर निकायों में एक साथ यह खेल शुरू होंगे.

Advertisement
Rajasthan: आज से शुरू हुए ग्रामीण और शहरी ओलिंपिक, मंत्री खेलते दिखे कबड्डीमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलिंपिक की शुरूआत की. फोटो- DIPR

राजस्थान में एक बार फिर खेलों का महाकुंभ शुरू हो गया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडिम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पांच अगस्त यानी शनिवार को राजीव गांधी ग्राणीण और शहरी ओलिंपिक खेलों का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने की. इस दौरान राजस्थान के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान और ग्रामीणों की ओर से कबड्डी मैच भी खेला गया. इस दौरान कई मंत्री भी कबड्डी खेलते देखे गए. जिनमें खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जलदाय मंत्री महेश जोशी शामिल थे.

58.51 लाख खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

इन खेलों में राजस्थान से कुल 58.51 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें ग्रामीण खेलों में 46 लाख 12 हज़ार 365 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इनमें ग्रामीण में 26.45 लाख पुरुष और 19.67 लाख महिलाएं शामिल हैं. वहीं, शहरी खेलों में 12 लाख 38 हज़ार 267 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इनमें शहरी में 7.59 लाख पुरुष और 4.79 लाख महिलाएं शामिल हैं. इस आयोजन में 11 हजार 252 पंचायतों एवं 535 नगर निकायों में एक साथ यह खेल शुरू होंगे. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2023-2024 की पालना में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक खेलों का आयोजन किया जाना है. जिसके लिए 130 करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत किया गया है.

ये भी पढ़ें- 33 नहीं राजस्थान में अब 50 जिले, 10 संभाग, कैबिनेट ने दी मंजूरी, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

18 अगस्त तक चलेंगे ओलिंपिक खेल

खेल विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक पांच अगस्त से 18 सितम्बर तक चलेंगे. राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक खेलों में सात-सात खेल स्पर्धाएं होंगी. ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी(बालक/बालिका वर्ग), शूटिंग बॉल (बालक वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल(बालक/बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) और रस्साकशी (बालिका वर्ग) खेल होंगे.

शहरी ओलंपिक में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मी. 200 मी. एवं 400 मी.), फुटबॉल (बालक/वर्ग), बास्केटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) स्पर्धाएं होंगी.

राजस्थान के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया कबड्डी खेलते हुए. फोटो- CMO

सभी जिलों, पंचायतों में शुरू हुए खेल

राजस्थान सरकार की ओर से ग्रामीण और शहरी ओलंपिक के माध्यम से प्रदेश की लगभग 11,252 ग्राम पंचायतों और लगभग 538 शहरी निकायों में ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर में खेलों के उद्घाटन के साथ ही प्रदेशभर में अलग-अलग जगहों पर इन खेलों की शुरूआत हो गई.

ये भी पढ़ें- गेहूं की इंपोर्ट ड्यूटी खत्म कर सकती है सरकार, स्टॉक लिमिट घटाने पर भी फैसला संभव

सवाई माधोपुर जिले 226 ग्राम पंचायतों तथा दो नगर पालिकाओं बामनवास एवं बौंली के साथ-साथ नगर परिषद गंगापुर सिटी में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की शुरूआत हुई. वहीं, चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने ओलिंपिक का उद्घाटन किया. 
 

POST A COMMENT