पंजाब सरकार ने अनाज, सब्जी या फल मंडियों में काम करने वाले श्रमिकों की मजदूरी में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है. राज्य सरकार के अनुसार प्रति क्विंटल बोझा ढुलाई पर श्रमिकों को 1 रुपये अधिक मजदूरी मिलेगी. इससे मजदूरों को दिहाड़ी बढ़कर मिलेगी. केंद्र सरकार के नई मजदूरी दरें भी 1 अक्तूबर 2024 से लागू कर दी गई हैं. केंद्रीय प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले मजदूरों को 3 लेवल में मजदूरी बांटी गई है. इसके तहत अकुशल लेवल ए के तहत लोडिंग-अनलोडिंग कार्य करने वाले मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी 783 रुपये प्रतिदिन तय की गई है.
पंजाब सरकार ने बड़ी घोषणा करते हए मंडी मजदूरी शुल्क को बढ़ाया है. एजेंसी के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते मंगलवार को अनाज की लोडिंग और अनलोडिंग के लिए मंडी मजदूरी शुल्क में 1 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी 1 अक्तूबर से लागू कर दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य भर की मंडियों में काम करने वाले मजदूरों के लिए बड़ी राहत है, उन्होंने कहा कि इससे राज्य के खजाने पर 18 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
खरीफ मार्केटिंग सीजन 2024-25 के लिए धान की खरीद पंजाब में 1 अक्तूबर मंगलवार से शुरू हो गई है. इस बीच मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और विधायकों को मंडियों का दौरा करने और चालू सीजन में धान की खरीद की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसानों की उपज जल्द से जल्द खरीदी और उठाई जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ फसलों की खरीद प्रक्रिया सुचारू और परेशानी मुक्त होनी चाहिए ताकि किसानों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े. मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की खरीद शुरू हो गई है और आने वाले दिनों में इसमें तेजी आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को खरीद सीजन के दौरान 185 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने की उम्मीद है.
केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के लिए सितंबर में नई मजदूरी दरों को मंजूरी देते हुए 1 अक्तूबर 2024 से लागू कर दिया है. केंद्र मजदूरी दर तय करने के लिए 3 लेवल ए-बी-सी बांटे हैं, जिसके तहत केंद्रीय संस्थानों में निर्माण, लोडिंग-अनलोडिंग समेत सफाई, कृषि कार्यों में काम करने वाले श्रमिकों को अलग-अलग मजदूरी दर तय की गई है. लेवल ए के तहत अकुशल मजदूरों यानी लोडिंग-अनलोडिंग करने वालों को प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी दर 783 रुपये प्रतिदिन यानी 20,358 रुपये प्रतिमाह तय की है.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today