PM Kisan Yojna: पीएम-किसान योजना क्या है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? PM Kisan Yojna: पीएम-किसान योजना क्या है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
PM Kisan Yojna: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) भारत सरकार की एक सेंट्रलाइज्ड स्कीम है. इसकी शुरुआत एक दिसंबर 2018 से हुई थी. इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में दी जाती है. यह राशि तीन बराबर किश्तों में किसानों को मिलती है 2,000 रुपये हर चार महीने पर किसानों को मिलते हैं.
PM Kisan Yojna: किसानों की मदद के लिए अहम सरकारी योजना किसान तक - Noida ,
- May 27, 2025,
- Updated Jun 09, 2025, 12:40 PM IST
PM Kisan Yojna: केंद्र सरकार की तरफ से सात साल पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना या पीएम किसान योजना की शुरुआत की गई थी. भारत जहां की अर्थव्यवस्था काफी हद तक कृषि पर निर्भर है, वहां पर इस योजना को सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल माना गया है. इस योजना का मकसद देश के छोटे और मझोले किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराना है. योजना में उन्हें आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि किसान अपनी फसलों का उत्पादन बढ़ा सकें. साथ ही साथ उन्हें सशक्त बनाना भी इसका एक मकसद है. अब तक इसकी 19वीं किस्तें जारी हो चुकी हैं और जल्द ही पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी कर दी जाएगी.
पीएम-किसान योजना क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) भारत सरकार की एक सेंट्रलाइज्ड स्कीम है. इसकी शुरुआत एक दिसंबर 2018 से हुई थी. इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में दी जाती है. यह राशि तीन बराबर किश्तों में किसानों को मिलती है 2,000 रुपये हर चार महीने पर किसानों को मिलते हैं.
क्या हैं PM Kisan योजना का उद्देश्य
- किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना.
- खेती-किसानी के लिए पूंजी सहायता देना.
- किसानों को आत्मनिर्भर बनाना.
- पीएम-किसान योजना के लाभ.
- किसानों को 6,000 रुपये की सीधी नकद सहायता.
- यह आर्थिक मदद बिना किसी बिचौलिए के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होती है.
- किसी भी फसल या उत्पाद पर निर्भर नहीं और यह योजना हर तरह के किसानों के लिए.
- इस योजना का फायदा के सभी योग्य किसान इसका फायदा उठा सकते हैं.
किन किसानों को मिलेगा PM Kisan का फायदा?
- छोटे और सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक कृषि भूमि हो
- जिनके नाम पर जमीन का रिकॉर्ड यानी खतौनी/पट्टा है.
- वैलिड आधार कार्ड और बैंक अकाउंट जरूरी है.
PM Kisan के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर Farmers Corner पर क्लिक करें.
- अब 'New Farmer Registration' पर क्लिक करें
- आधार नंबर, राज्य का चयन और कैप्चा दर्ज करें
- अगर आपका नाम पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो आगे बढ़ें
फॉर्म में मांगी गई इन जानकारियों को फीड करें
- नाम
- पता
- जमीन की डिटेल्स
- बैंक अकाउंट नंबर
- IFSC कोड
- मोबाइल नंबर
- फॉर्म को सबमिट करें
- रजिस्ट्रेशन के बाद आप एप्लीकेशन का स्टेटस भी चेक करें.
जन सेवा केंद्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन
अगर इंटरनेट नहीं चल रहा है या फिर कनेक्शन नहीं हैं तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर आधार और जमीन के कागजों के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
PM-KISAN की राशि कैसे चेक करें?
- वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
- Farmer's Corner पर क्लिक करें.
- इसके बाद Beneficiary Status पर क्लिक करें.
- आधार या मोबाइल नंबर से स्टेटस देखें.
यह भी पढ़ें-