scorecardresearch
PM-Kisan: पीएम-किसान की 14वीं किस्त कब आएगी, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

PM-Kisan: पीएम-किसान की 14वीं किस्त कब आएगी, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

पीएम-किसान योजना/pm kisan yojana के तहत लाभार्थी किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं, जो सालाना 6,000 रुपये है. वहीं मई के अंत तक पीएम-किसान योजना की 14वीं किस्त/PM-Kisan 14th Installment जारी होने की उम्मीद है. 

advertisement
PM-Kisan Scheme की 14वीं किस्त के लिए आवेदन कैसे करें?, फोटो साभार: आजतक PM-Kisan Scheme की 14वीं किस्त के लिए आवेदन कैसे करें?, फोटो साभार: आजतक

पीएम-किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं, जो सालाना 6,000 रुपये है. पैसा हर साल तीन किस्तों- अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च में दिया जाता है. राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. जहां किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई के अंत तक किस्त जारी होने की उम्मीद है. 

हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इस बीच, लाभार्थी किसान निम्नलिखित स्टेप का पालन करते हुए पीएम-किसान की 14वीं किस्त/PM-Kisan 14th Installment के लिए आवेदन कर सकते हैं:-

पीएम-किसान की 14वीं किस्त पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

स्टेप 1: पीएम किसान की वेबसाइट पर विजिट करें और 'फार्मर कॉर्नर' पर जाएं.
स्टेप 2: 'न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें, आधार संख्या दर्ज करें और कैप्चा भरें.
स्टेप 3: जरूरी विवरण दर्ज करें और 'यस' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: पीएम-किसान आवेदन पत्र 2023 में पूछी गई जानकारी भरें, इसे सेव कर दें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.

इसे भी पढ़ें- PM Modi के नाम पर आया Namo mango, बेहद खूबसूरत और स्वादिष्ट है आम की ये किस्म, जानें पूरी कहानी

बता दें कि आठ करोड़ से अधिक, पीएम-किसान योजना के लाभार्थी किसानों के खाते में फरवरी माह में 16,800 करोड़ रुपये की लागत से 13वीं किस्त जारी की गई थी. इसके साथ, लाभार्थियों को ट्रांसफर की गई कुल राशि 2.30 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई. पीएम-किसान के तहत 13वीं किस्त की घोषणा अक्टूबर 2022 में 12वीं किस्त जारी होने के चार महीने बाद की गई. वहीं 11वीं किस्त मई 2022 में जारी की गई थी.

लाभार्थी PM-Kisan Beneficiary Status कैसे चेक करें?

•    आधिकारिक वेबसाइट – pmkisan.gov.in पर जाएं.
•    होमपेज पर 'Farmers Corner' सेक्शन पर क्लिक करें.
•    अब, 'Beneficiary Status’ टैब पर क्लिक करें.

नोट: इस  लिंक पर डायरेक्ट विजिट कर भी लाभार्थी PM-Kisan Beneficiary Status की जांच कर सकते हैं, इसके लिए-

•    होमपेज पर अपना आधार नंबर, पीएम किसान खाता नंबर या अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तीनों में से कोई एक भरें.
•    विवरण भरने के बाद 'गेट डेटा' विकल्प चुनें.
•    PM-Kisan Beneficiary Status स्क्रीन पर आ जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Water Crisis: आंखों में पानी आ जाएगा मगर कुएं में नहीं, इस गांव की कहानी सुन रो पड़ेंगे आप 

पीएम-किसान के लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करें?

स्टेप 1: पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: स्क्रीन के दाएं कोने में 'Beneficiary List' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: ड्रॉप-डाउन से विवरण चुनें जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें.
स्टेप 4: ' गेट रिपोर्ट' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 4: इसके बाद, Beneficiary List डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगा.

नोट: पीएम-किसान योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर- 155261 और 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं.