शहर में रह रहे लोगों के लिए फल का मतलब एप्पल, बनाना, कीवी, ऑरेंज मैंगो आदि होता है. ऐसे में अगर उनसे किसी क्षेत्रीय फल का नाम या उसके बारे में पूछा जाए तो वे परेशानी में पड़ सकते हैं. यानी उन्हें उस फल का नाम बताने में दिक्कत हो सकती है. आपको बता दें कि भारत में कई ऐसे फल पाए जाते हैं जिनके बारे में हम जानते भी नहीं हैं. अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग फलों की खेती की जाती है. कुछ फल ऐसे होते हैं जो अपने आप उग जाते हैं. जिनका हम नाम तक नहीं जानते. ऐसा ही एक फल है जो दिखने में हरा और पीला होता है. लेकिन बहुतों को इयकी जानकारी नहीं है. क्या है उस फल का नाम और खासियत आइए जानते हैं.
दरअसल इस फल का नाम बड़हर है. यह एक गांठ जैसा दिखता है. इसका रंग हरा और पीला है. यानि जब यह कच्चा होता है तो इसका रंग हरा होता है और पकने के बाद यह पीला हो जाता है. कई लोग इस फल की तुलना कटहल से भी करते हैं. हालांकि यह फल आकार में कटहल से बहुत छोटा होता है. अलग-अलग जगहों पर इसे अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है. कहीं बड़हर तो कहीं बड़हल के नाम से जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: Photo Quiz: क्या है इस विदेशी सब्जी का नाम और क्यों इसे कहा जाता है विटामिन C का भंडार
यह फल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद पोषक तत्वों से भरपूर होता है. बड़हर फल में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. बड़हर फल का सेवन करने से शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. बड़हर फल में एंटीऑक्सीडेंट के साथ-साथ कई अन्य उपयोगी कई खनिज पदार्थ भी पाए जाते हैं. इस फल को विटामिन का भंडार भी माना जाता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today