Onion Price: देश की बड़ी मंडियों में प्याज का भाव, बस एक क्लिक में जानें कीमत

Onion Price: देश की बड़ी मंडियों में प्याज का भाव, बस एक क्लिक में जानें कीमत

प्याज की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार 5 सितंबर से 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेचने जा रही है. ग्राहक 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग मंडी में प्याज का भाव क्या है.

Advertisement
Onion Price: देश की बड़ी मंडियों में प्याज का भाव, बस एक क्लिक में जानें कीमतएक बार फिर बढ़ा प्याज का भाव

प्याज की कीमतें एक बार फिर नई ऊंचाईयों को छू रही हैं. हर साल त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही प्याज की कीमतों में उछाल देखने को मिलता है. प्याज की खुदरा कीमतों की बात करें तो शहरी इलाकों के बाजारों में प्याज 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है. प्याज की बढ़ती कीमतों का बोझ आम जनता पर न पड़े, इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से भी तैयारी कर ली गई है. प्याज की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार 5 सितंबर से 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेचने जा रही है. ग्राहक 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग मंडी में प्याज का भाव क्या है.

बिहार मंडी में प्याज का भाव

अनाज मंडी आवक(टन में) न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बहादुरगंज 2.5 3800 4200 4000
बहादुरपुर 3 4800 5000 4900
बाराहाट 4 4500 5000 4800
दानापुर 35 4600 5000 4800
गेराबारी 3.5 3800 4000 3900
जहाझारपुर 2 4200 4400 4300
जयनगर 1.2 4200 4600 4400
जमुई 10.5 3800 4000 3900
जहानाबाद 8 4500 4500 4500

ये भी पढ़ें: आज से 35 रुपये किलो मिलेगा प्याज, इन सेंटरों पर सरकार ने शुरू की बिक्री

हरियाणा मंडी में प्याज का भाव

अनाज मंडी आवक(टन में) न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बरारा 1 2200 3500 3500
बरवाला 2 4000 4000 4000
भिवानी 0.5 3210 4210 3547
छछरौली 0.09 4200 5000 4200
गनौर 1.1 4000 4500 4200
गोहाना 6.8 3000 4000 3200
गुडगाँव 57.8 1500 2500 2000
हांसी 6 3500 4000 3800
हिसार 3.7 3700 4000 3800

महाराष्ट्र मंडी में प्याज का भाव

अनाज मंडी आवक(टन में) न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अकोला 39.5 3000 4700 4000
भुसावल 0.5 3000 3500 3500
चंद्रपुर 71.9 3750 5000 4250
चांदवड 620 2201 4175 3820
नासिक 252.9 2700 4200 3800
पिंपल 1620 2500 4625 4000
नागपुर 186 3500 4500 4250
कोपरगांव 617.6 1000 4312 3900
लासलगांव 656.4 1451 4277 4100
POST A COMMENT