Bank Holiday: नवंबर महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट और समय से निपटा लें जरूरी काम
Bank Holiday in November: भारत के विभिन्न राज्यों में रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार समेत कुल 15 दिन नवंबर में बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं इस दिवाली, छठ पूजा समेत कई त्योहारों के अवाला रविवार-शनिवार की भी छुट्टियां शामिल हैं.
नवंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. नवंबर महीने में कई पर्व और त्योहार पड़ रहे हैं. इस वजह से बैंकों में थोक में छुट्टियां रहने वाली है. इस महीने बैंक 15 दिनों तक बंद रहेगा. अगर इस महीने में आपको भी बैंक से जुड़े कोई भी काम है, तो घर से निकलने से पहले बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट एक बार जरूर देख लें. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी छुट्टियों की कैलेंडर लिस्ट के अनुसार, भारत के विभिन्न राज्यों में रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार समेत कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.
ऐसे में अगर आप बैंक में खाते से जुड़ा, किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ा या बैंक से जुड़ा कोई अन्य जरूरी काम कराने जा रहे हैं तो पहले बैंक छुट्टियों की लिस्ट एक बार जरूर देख लें-
नवंबर में इन दिनों बैंक रहेंगे बंद
1 नवंबर 2023- (बुधवार) कन्नड़ राज्योत्सव, करवा चौथ के मौके (कर्नाटक, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश)
5 नवंबर, 2023- (रविवार) साप्ताहिक अवकाश, (सभी जगह)
10 नवंबर (शुक्रवार) वांगला महोत्सव, (मेघालय)
11 नवंबर (शनिवार) माहीने का दूसरा शनिवार.
12 नवंबर (रविवार) साप्ताहिक अवकाश, (सभी जगह)
13 नवंबर (सोमवार) गोवर्धन पूजा, लक्ष्मी पूजा (दीपावली) के मौके पर, (त्रिपुरा, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र)
14 नवंबर (मंगलवार) दिवाली, बाली प्रतिपदा, विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस, लक्ष्मी पूजा, (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और सिक्किम)
15 नवंबर (बुधवार) भाईदूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा, निंगोल चक्कौबा, (सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, बंगाल और हिमाचल प्रदेश)
19 नवंबर (रविवार) साप्ताहिक अवकाश, (सभी जगह)
20 नवंबर (सोमवार) छठ पर्व, (बिहार और राजस्थान)
23 नवंबर (मंगलवार) सेंग कुत्सनेम, ईगास-बग्वाल, (उत्तराखंड और सिक्किम)
25 नवंबर (शनिवार) माहीने का चौथा शनिवार
26 नवंबर (रविवार) साप्ताहिक अवकाश, (सभी जगह)
27 नवंबर (सोमवार) गुरु नानक जयंती, कार्तिका पूर्णिमा, रहस पूर्णिमा, (त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश)
30 नवंबर (गुरुवार) कनकदास जयंती (कर्नाटक)
कैसे निपटाएं बैंक के काम
नवंबर में करवा चौथ, दीपावली, गुरुनानक जयंती समेत कई पर्व और जयंती पड़ रही हैं. आरबीआई ने कहा है कि यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं बैंक की छुट्टियों के दौरान उपलब्ध रहेंगी. ग्राहक इन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. कैश निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं.