
लखनऊ की रहने वाली सपना सोनी पोपली को बाग़वानी का शौक तो पहले से था पर आजकल उनका ये शौक चर्चा का विषय बना हुआ है. वजह है उनके बेडरूम में लगा मनी प्लांट. घर आए मेहमान इस मनी प्लांट को देखते की इच्छा जताते हैं तो वहीं हैरत से इसको देखते हैं और उसके साथ फ़ोटो खिंचवाते हैं. वजह ये है कि आधिकारिक रूप से ये देश का सबसे लंबा मनी प्लांट है. कीर्तिमानों को दर्ज़ करने वाले Limca Book Of Records ने इसे इसी साल ये ख़िताब दिया है और सपना का नाम रेकर्ड बुक में दर्ज किया है.
सपना ने 2020 में ये मनी प्लांट लगाया था. उस समय वो गुड़गांव में फ्लैट में रहती थीं. फिर उनके पति का लखनऊ ट्रान्स्फर हो गया, वो अपने साथ मनी प्लांट को यहां ले आयीं, सपना कहती हैं कि उन्होंने इसके साथ उसी तरह सुख-दुख साझा किए हैं जैसे परिवार के किसी सदस्य के साथ किया जाता है. वहीं, जब सपना ने इसकी लंबाई देखते हुए अपने बेटे के कहने पर record book के लिए आवेदन किया था.
Limca book of records ने तमाम डॉक्युमेंटेशन और विशेषज्ञों द्वारा जांच की औपचारिकता को पूरा करते हुए 38 फीट के इस मनी प्लांट को ये दर्जा दिया, लेकिन अब ये मनी प्लांट कारीब 45 फीट का है, जो एक गमले से शुरू होकर 12 फीट की छत तक जाता है और उसके बाद एक दीवार से दूसरी दीवार होते हुए तीन दीवारों पर फैला है. सपना कहती हैं कि बादाम का पानी, कॉफी का पानी और हल्दी यानी रसोई में मिलने वाले सामान से इसको पोषण दिया है.
सपना कहती हैं कि जो लोग घर में या फ़्लैट में कम जगह की बात करते हैं उनको ये कहूंगी कि मनी प्लांट को आप जिस तरफ मोड़ेंगे वो उस तरफ मुड़ जाएगा. सपना ने बताया कि इस कमरे का तापमान दूसरे कमरों से कम रहता है. सपना के पति कहते हैं कि जिस हिसाब से गर्मी बढ़ रही है सबको अपने सीमित जगह में भी पेड़ पौधे लगाने चाहिए.
सपना के मनी प्लांट को देखने जहां लोग आ रहे हैं. वहीं national botanical research institute( NBRI) के वैज्ञानिकों ने भी उनके प्रयास को सराहा है. आस-पास के लोग उनसे गार्ड्निंग की टिप्स लेने भी आते हैं. सपना कहती हैं कि अब उनको मनी प्लांट के 50 फीट के होने का इंतजार है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today