Apple farmers: जम्‍मू कश्‍मीर के कृषि मंत्री से मिले शिवराज, FTA पर सेब किसानों को दिया भरोसा 

Apple farmers: जम्‍मू कश्‍मीर के कृषि मंत्री से मिले शिवराज, FTA पर सेब किसानों को दिया भरोसा 

मीटिंग के दौरान जाविद अहमद डार ने जम्मू-कश्मीर में चल रही केंद्र की तरफ से प्रायोजित योजनाओं और फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति और उनके लागू होने की स्थिति के बारे में केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी. उन्होंने कृषि के ढांचे को मजबूत करने, बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने, सिंचाई और जल प्रबंधन सुविधाओं के विस्तार, फार्म मैकेनाइजेशन, उच्च गुणवत्ता वाले बीज और कृषि इनपुट्स की उपलब्धता जैसी क्षेत्रीय प्राथमिकताओं पर खासा जोर दिया. 

Advertisement
Apple farmers: जम्‍मू कश्‍मीर के कृषि मंत्री से मिले शिवराज, FTA पर सेब किसानों को दिया भरोसा 

जम्मू और कश्मीर के कृषि मंत्री जाविद अहमद डार ने केंद्रीय कृषि मंत्री एवं किसान कल्याण शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है. इस मुलाकात में उन्‍होंने मौसम की मार से जूझते घाटी के किसानों के साथ ही कई अहम मसलों पर भी चर्चा की. इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश में कृषि, बागवानी और ग्रामीण विकास से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब कश्‍मीर में कम बारिश और बर्फबारी देर से होने से सूखे की स्थिति है और इस वजह से केसर जैसी फसलों के किसान मुश्किल में हैं. 

क्‍या थे मीटिंग के मसले 

मीटिंग के दौरान जाविद अहमद डार ने जम्मू-कश्मीर में चल रही केंद्र की तरफ से प्रायोजित योजनाओं और फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति और उनके लागू होने की स्थिति के बारे में केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी. उन्होंने कृषि के ढांचे को मजबूत करने, बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने, सिंचाई और जल प्रबंधन सुविधाओं के विस्तार, फार्म मैकेनाइजेशन, उच्च गुणवत्ता वाले बीज और कृषि इनपुट्स की उपलब्धता, एक्सटेंशन सर्विसेज और गांवों की आजीविका को मजबूत करने जैसी क्षेत्रीय प्राथमिकताओं पर खासा जोर दिया. 

जल्‍द जारी हो मदद राशि 

डार ने इसके साथ ही कृषि मंत्री से अनुरोध किया कि जिन योजनाओं की किस्‍त अटकी है, उसे जल्‍द से जल्‍द जारी किया जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके. मंत्री ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) और कृषोन्नति योजना के तहत अटक दूसरी किस्त को खासतौर पर जल्‍द जारी करने की मांग की. उन्होंने कहा कि समय पर आर्थिक मदद मिलना बेहद जरूरी है. उनका कहना था कि ऐसा करने से ही  प्रोजेक्ट्स बिना किसी रुकावट के पूरा हो सकेंगे. साथ ही किसानों को भी उसका असली फायदा मिल सकेगा. डार ने चौहान से जम्मू और कश्मीर की खास कृषि-जलवायु परिस्थितियों, मुश्किल भौगोलिक क्षेत्रों और मौसम से जुड़ी चुनौतियों संबंधी चुनौतियों का उल्लेख करते हुए मंत्री ने केंद्र सरकार से ग्रामीण ढांचे को मजबूत करने और कृषि आधारित आजीविका को मजबूत करने पर खास ध्यान देने की अपील की. 

सेब किसान और FTA 

बैठक में मंत्री ने हाल ही में हुए भारत-न्यूजीलैंड फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर भी चर्चा की और जम्मू-कश्मीर के सेब उत्पादकों पर इसके संभावित प्रभाव को लेकर अपनी चिंताएं साझा कीं उन्होंने घरेलू बाजारों में सेब किसानों के हितों की सुरक्षा पर जोर दिया. कृषि मंत्री ने डार को भरोसा दिलाया कि स्थानीय किसानों के हित भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि घरेलू बागवानी क्षेत्र, विशेषकर सेब उद्योग की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाएंगे. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने यह भरोसा भी दिलाया कि मीटिंग में उठाए गए सभी मुद्दों की शीघ्र समीक्षा की जाएगी और उनके समाधान के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे. साथ ही उन्होंने जम्मू और कश्मीर में कृषि, बागवानी और ग्रामीण विकास क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए केंद्र सरकार की पूर्ण प्रतिबद्धता दोहराई. 

यह भी पढ़़ें- 

 

POST A COMMENT