महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) पहले नरेगा के नाम से जानी जाती थी. ग्रामीण लोगों को रोजगार देने के लिए इसकी शुरुआत की गई थी. इसके तहत वर्क कार्ड धारकों को साल में 100 दिन का काम दिया जाता है. उस काम के बदले श्रमिकों को मजदूरी मिलती है. यह मजदूरी हर राज्य में अलग-अलग होती है. एमपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट एक ऑनलाइन सूची है, जिसमें मध्य प्रदेश के नरेगा जॉब कार्ड धारकों के नाम और जॉब कार्ड नंबर शामिल होते हैं. यह लिस्ट इस योजना के तहत रोजगार पाने वाले लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके माध्यम से वे अपने जॉब कार्ड की स्थिति जान सकते हैं. आईए जानते हैं कि इसे देखने के लिए क्या करना होगा.
एमपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट (MP Nrega Job Card List 2024) देखने के लिए सबसे पहले आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर जाना होगा. वहां आपको मनरेगा के जॉब कार्ड के विकल्प का चयन करना होगा. फिर अपने राज्य और जिले का नाम सेलेक्ट करके आप लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Onion Export Ban: जारी रहेगा प्याज एक्सपोर्ट बैन, लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका
एमपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट से आप नरेगा में मिले अपने जॉब कार्ड की स्थिति जांच सकते हैं और यदि उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है तो वे इसे नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है और आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है.
ये भी पढ़ें: नासिक की किसान ललिता अपने बच्चों को इस वजह से खेती-किसानी से रखना चाहती हैं दूर
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today