सोने का अपना आकर्षण है क्योंकि यह न केवल आभूषण है बल्कि निवेश संपत्ति के रूप में पॉपुलर कैटेगरी है. धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. हालांकि इस शुभ निवेश से लोगों को मिलने वाली खुशी को मापना मुश्किल है, लेकिन उन्हें कितना रिटर्न मिला है या मिलेगा इसकी मात्रा का अनुमान लगाया जा सकता है. पिछले साल धनतेरस के वक्त सोने की कीमत के मुकाबले इस बार धनतेरस से कुछ दिन पहले कीमत में 21 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. यानी जिसने पिछले साल 5 लाख रुपये का सोना खरीदा था उसकी अब कीमत 1.05 लाख बढ़कर 6.05 लाख हो गई है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार बीते 7 नवंबर को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60,579 रुपये थी. पिछले साल 2022 में धनतेरस के दिन देखी गई कीमत से यह 21% की भारी वृद्धि थी, क्योंकि उस वक्त 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 50,062 रुपये थी. इससे यह पता चलता है कि धनतेरस पर खरीदी गई पीली धातु ने लंबे समय में कितना रिटर्न दिया है और यह भी कि क्या इस शुभ दिन पर सोने में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद है.
ये भी पढ़ें - Gold in Dhanteras Diwali: सोना खरीदने से पहले हॉलमार्क-बीआईएस लोगो जरूर देखें, इन 5 बातों का रखें ध्यान
धनतेरस के आसपास खरीदे गए सोने का लॉन्ग टर्म रिटर्न काफी हद तक दोहरे अंकों में रहा है. आईबीजेए के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता कहते हैं कि ऐतिहासिक रूप से सोने ने हमेशा अच्छा रिटर्न दिया है और इसलिए यह अन्य निवेश संपत्ति कैटेगरी के मुकाबले सबसे अच्छा माना जाता है. उन्होंने कहा कि यह रिटर्न लंबी अवधि के निवेशकों के लिए धनतेरस के सोने में निवेश को आकर्षक बनाता है.
ये भी पढ़ें - कैश से कितना सोना खरीदा तो इनकम टैक्स पड़ जाएगा पीछे? गोल्ड खरीदने से पहले जान लीजिए नियम
सोने की कीमतें पहले से ही उच्च स्तर पर हैं. ऐसे में अधिकांश निवेशक यह जानना चाहते हैं कि क्या सोने में यह निवेश का सही समय है.यह पहचानना महत्वपूर्ण है कि सोना परंपरागत रूप से अनिश्चितता के समय में सुरक्षित निवेश के रूप में कार्य करता है. इजराइल-फिलिस्तीन जैसे क्षेत्रों में तनाव और रूस-यूक्रेन संघर्ष के साथ हमने सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी है. ऐतिहासिक रूप से अक्सर अनुभव किया गया है वैश्विक संघर्षों के दौरान सोने का मूल्य बढ़ जाता है. हालांकि, मार्केट एनालिस्ट ने कहा है कि सोने में निवेश करने के लिए यह कम उपयुक्त समय है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today