खाद-बीज और कीटनाशक कंपनियों के शेयर चढ़े, जानिए 5 बड़ी एग्रोकेमिकल फर्म का एक शेयर कितने का हुआ

खाद-बीज और कीटनाशक कंपनियों के शेयर चढ़े, जानिए 5 बड़ी एग्रोकेमिकल फर्म का एक शेयर कितने का हुआ

सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में जबरदस्त नतीजे देने वाली Aries Agro समेत 5 फर्टिलाइजर और एग्रो केमिकल कंपनियों का शेयर महंगा हुआ है. इसकी वजह खरीफ सीजन एंडिंग और रबी सीजन की शुरुआत के चलते मांग और खपत में तेजी को माना जा रहा हा. 

Advertisement
खाद-बीज और कीटनाशक कंपनियों के शेयर चढ़े, जानिए 5 बड़ी एग्रोकेमिकल फर्म का एक शेयर कितने का हुआसोमवार को Aries Agro का शेयर 10 फीसदी मजबूत हो गया.

वित्तवर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही में खाद, बीज और कीटनाशक बनाने और बेचने वाली कंपनियों ने अच्छा बिजनेस किया है. यहां हम Aries Agro समेत 5 एग्रो केमिकल और फर्टिलाइजर कंपनियों की बात कर रहे हैं, जिनके शेयर में सोमवार को तेज उछाल दर्ज किया गया था, जिससे इन कंपनियों के शेयर की कीमत बढ़ गई. इसकी वजह खरीफ तिमाही में फसलों की कटाई और रबी सीजन की फसलों की बुवाई का समय होने के चलते मांग और खपत में मजबूती को माना जा रहा है.  

Aries Agro के शेयर में 10 फीसदी उछाल

एग्रोकेमिकल फर्म Aries Agro Ltd ने बीते दिनों सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी ने 51 फीसदी तेज उछाल के साथ 18.87 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया है. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 193.65 करोड़ रुपये रहा है. सितंबर तिमाही नतीजों के चलते बीते कारोबारी दिवस सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एरीज एग्रो (Aries Agro Share Price) का शेयर 10 फीसदी से अधिक उछलकर 296.75 रुपये प्रति शेयर कीमत पर पहुंच गया. 

6 फीसदी मजबूत हुआ Zuari Agro का शेयर 

उर्वरक बनाने वाली कंपनी Zuari Agro Chemicals Ltd के उत्पाद में सितंबर तिमाही में तेज मांग और मजबूत बिक्री दर्ज की है. तिमाही नतीजों के मद्देनजर सोमवार को जुआरी एग्रो केमिकल्स (Zuari Agro Chemicals Share Price) का शेयर करीब 6 फीसदी की उछाल के साथ 224.63 रुपये प्रति शेयर कीमत पर पहुंच गया. कंपनी के शेयर में मंगलवार को बाजार खुलते ही सुबह के सत्र में 4 फीसदी का उछाल देखा गया है. 

इन कंपनियों के शेयर चढ़ा 

जुलाई-सितंबर तिमाही नतीजों के मद्देनजर और रबी सीजन में मजबूत मांग को देखते हुए एनएसई आंकड़ों के अनुसार खाद, बीज और कीटनाशक बनाने वाली जिन कंपनियों के शेयर में सोमवार को उछाल दर्ज किया गया है उनमें शामिल हैं- 

  1. रामा फॉस्फेट्स लिमिटेड शेयर दाम (Rama Phosphates Ltd.) 5.75 फीसदी चढ़ा.
  2. एग्रो फॉस इंडिया लिमिटेड शेयर कीमत (Agro Phos India Ltd.) 1.80 फीसदी ऊपर पहुंच गया. 
  3. मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड शेयर का दाम (Madhya Bharat Agro Products Ltd.) में मामूली 0.19 फीसदी की बढ़त देखी गई. 

इन एग्रोकेमिकल कंपनियों का शेयर लुढ़का 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार जिन एग्रोकेमिकल कंपनियों के शेयर में सोमवार को गिरावट देखी गई उनमें शामिल हैं- 

  1. बोहरा इंडस्ट्रीज लिमिटेड शेयर Bohra Industries Ltd. Share Price (5.05% लुढ़का) 
  2. दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड शेयर Deepak Fertilisers & Petrochemicals Corporation Ltd.(3.71% नीचे लुढ़का).
  3. गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड शेयर का दाम Gujarat State Fertilizer & Chemicals Ltd.(3.12% गिरा), 

इसके साथ ही खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (Khaitan Chemicals & Fertilizers), मद्रास फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (Madras Fertilizers), मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (Mangalore Chemicals & Fertilizers) कृष्णा फॉस्फेट्स लिमिटेड (Krishana Phoschem) पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड (Paradeep Phosphates), नागार्जुन फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (Nagarjuna Fertilizers and Chemicals),  द फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड (The Fertilisers and Chemicals Travancore) के शेयर में बीते कारोबारी दिवस सोमवार को 2 फीसदी से 3 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT