Farmer Loan:1 लाख रुपये का कर्ज,  74 लाख  की देनदारी! चुकाने के लिए किसान को बेचनी पड़ी किडनी 

Farmer Loan:1 लाख रुपये का कर्ज,  74 लाख  की देनदारी! चुकाने के लिए किसान को बेचनी पड़ी किडनी 

कर्ज के जाल से निकलने की कोशिश में, किसान ने दो एकड़ जमीन, अपना ट्रैक्टर और घर का सामान बेच दिया. लेकिन इनमें से कुछ भी उसका कर्ज चुकाने के लिए काफी नहीं था.ऐसी स्थिति में, कुडे ने बकाया चुकाने के लिए अपनी किडनी बेचने का फैसला किया. साहूकारों से लिया जाने वाला ब्याज इतना ज्‍यादा था कि 1 लाख के कर्ज पर कुल देनदारी 74 लाख रुपये हो गई थी.

Advertisement
Farmer Loan:1 लाख रुपये का कर्ज,  74 लाख  की देनदारी! चुकाने के लिए किसान को बेचनी पड़ी किडनी 

महाराष्‍ट्र में कर्ज के जाल में फंसे किसान मौत को गले लगा रहे हैं, इस सच से पूरी दुनिया वाकिफ हैं. लेकिन अब उन्‍हें इस कर्ज से मुक्ति की जद्दोजहद अपने अंग बेचने पर मजबूर कर रही है. यह दिल दहलाने वाली हकीकत भी उसी महाराष्‍ट्र से सामने आ रही है जहां पर देश की आर्थिक राजधानी है और जहां देश के सबसे ज्‍यादा अमीर रहते हैं. नागपुर के करीब चंद्रपुर जिले के एक किसान ने कहा है कि कि उसे चार साहूकारों से लिए गए ऋण की एक राशि चुकाने के मकसद से अपनी किडनी बेचने के लिए मजबूर किया गया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस आरोप के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि जबरन वसूली के आरोप में और महाराष्ट्र साहूकारी (विनियमन) अधिनियम के तहत ब्रह्मपुरी थाने में चारों साहूकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

40 फीसदी इंट्रेस्‍ट रेट 

नागभिड़ तहसील के मिंथुर गांव निवासी किसान रोशन सदाशिव कुडे ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 2021 और जून 2023 में चार स्थानीय साहूकारों से 40 प्रतिशत ब्याज दर पर एक लाख रुपये का ऋण लिया था. किसान के दावे के अनुसार, साहूकारों में से एक ने उन्हें किडनी बेचने का सुझाव दिया और एक एजेंट उन्हें कोलकाता ले गया जहां मेडिकल टेस्‍ट्स के बाद के बाद कंबोडिया में सर्जरी हुई और उनकी किडनी निकाल ली गई. कुडे को इसके बदले आठ लाख रुपये मिले थे. 

शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर, ब्रह्मपुरी पुलिस स्टेशन में आपराधिक साजिश, गंभीर चोट, गलत तरीके से कैद करने, जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और सामान्य इरादे के लिए मामला दर्ज किया गया. शिकायत में नामजद सभी छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने उसे दिए गए लोन पर बहुत ज्‍यादा और गैर-कानूनी ब्याज दरें लगाईं. 

क्‍यों लेना पड़ा था कर्ज 

कुडे ने साल 2021 में अपने छोटे डेयरी बिजनेस में बीमार गायों के इलाज के लिए एक साहूकार से 1 लाख रुपये उधार लिए थे. उन्‍हें उम्‍मीद थी कि उनके फाइनेंस ठीक हो जाएंगे. पहले साहूकार ने बहुत ज्‍यादा ब्याज दर लगाई. कुडे ने जैसे-तैसे पैसे लौटा दिए, लेकिन साहूकार ने जोर दिया कि मूल रकम अभी भी बाकी है और उसे दूसरे साहूकार के पास ले गया, जहां कुडे को पहले साहूकार को पैसे चुकाने के लिए ज्‍यादा ब्याज दर पर और पैसे उधार लेने पड़े. कुडे जल्द ही साहूकारों के एक जाल में फंस गया, जिन्होंने मूल रकम पर हर महीने 40 फीसदी भारी ब्याज लगाना शुरू कर दिया. कुडे की तरफ से दर्ज शिकायत में कहा गया है कि खेती की पैदावार भी खराब होने से, उसकी देनदारियां तेजी से बढ़ गईं. 

किडनी से मिले पैसे भी नाकाफी 

42 साल के कुडे को साल 2024 में साहूकारों से लिए गए कर्ज चुकाने के लिए अपनी किडनी बेचनी पड़ी. कुडे का कहना है कि साहूकारों से लिया जाने वाला ब्याज इतना ज्‍यादा था कि 1 लाख के कर्ज पर कुल देनदारी 74 लाख रुपये हो गई थी. साथ ही किडनी बेचकर मिले 8 लाख रुपये भी हिसाब चुकाने के लिए काफी नहीं थे. जैसे-जैसे कर्ज बढ़ता गया, साहूकार कुडे के घर बार-बार आने लगे और उसे परेशान करने लगे. कुडे ने आरोप लगाया कि साहूकारों ने उसे बंधक बना लिया और अपने पैसे वसूलने के लिए उसे बेरहमी से पीटा.

कैसे हुआ सबकुछ 

कर्ज के जाल से निकलने की कोशिश में, किसान ने दो एकड़ जमीन, अपना ट्रैक्टर और घर का सामान बेच दिया. लेकिन इनमें से कुछ भी उसका कर्ज चुकाने के लिए काफी नहीं था.ऐसी स्थिति में, कुडे ने बकाया चुकाने के लिए अपनी किडनी बेचने का फैसला किया. कुडे ने ऑनलाइन किडनी खरीदने वालों को ढूंढा और चेन्नई के एक डॉक्टर से संपर्क किया. डॉक्टर ने उसे मेडिकल टेस्ट के लिए कोलकाता बुलाया और बाद में एक एजेंट के जरिए कंबोडिया भेज दिया.

14 अक्टूबर, 2024 को उसकी किडनी निकालने के लिए सर्जरी हुई. उसका दावा है कि उसे अंग के लिए 8 लाख रुपये मिले. यह रकम मुश्किल से उसकी देनदारियों को पूरा कर पाई, लेकिन उनकी जिंदगी पर गहरा असर छोड़ गई. चंद्रपुर SP मुमक्का सुदर्शन की देखरेख में ब्रह्मपुरी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद बनबाले आगे की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने उनकी हालत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT