राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की गारंटियों का जवाब भाजपा 16 तारीख को देगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 16 नवंबर को पार्टी का राजस्थान के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगे. खबरें हैं कि घोषणा पत्र में भाजपा कई लोकलुभावन घोषणाएं करने जा रही है. बीजेपी ने घोषणापत्र में सभी वर्गों को छूने की कोशिश करेगी ताकि उसका चुनावी फायदा मिल सके. इसके साथ ही भाजपा की टॉप लीडरशिप के चुनावी दौरे भी लगभग तय हो गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ नड्डा के दौरे इनमें शामिल हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक दिवाली बाद प्रचार में तेजी लानी थी, जिसकी शुरूआत की जा रही है.
भाजपा सभी 200 विधानसभा सीटों पर दिवाली स्नेह मिलन समारोह भी कराने जा रही है. इनमें सांसद, केन्द्रीय मंत्री, पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे.
किसान तक ने भाजपा सूत्रों से घोषणापत्र के बारे में जानकारी ली है. इसके मुताबिक बीजेपी कई लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती है. खेती-किसानी के लिए राजस्थान ऋण राहत आयोग की संभागवार बेंच बनाए जाने की घोषणा भी होगी. साथ ही एमएसपी खरीद में आने वाली कमियों को दूर करने के बारे में भी बीजेपी घोषणा कर सकती है.
इसके साथ ही कृषि कनेक्शन, फल-सब्जी उत्पादन 50 प्रतिशत बढ़ाने, महिला कृषक योजना, सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने जैसी घोषणाएं शामिल हो सकती है. इसके अलावा पार्टी सभी क्षेत्रों को छूने की कोशिश घोषणा पत्र में करेगी. इनमें महिला, छात्र-छात्राएं, बिजनेस, युवा, कर्मचारी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Elections 2023: आज से शुरू हो रहा EVM का दूसरा रेंडमाइजेशन, जानें डिटेल्स
भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए हाइकमान ने कमान संभाल ली है. पीएम नरेन्द्र मोदी 15 को बायतु, 18 नवंबर को भरतपुर, नागौर और 20 नवंबर को पाली में जनसभा करेंगे. इसके अलावा 14 नवंबर को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जयपुर आ रही हैं. केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 16 नवंबर को राजसमंद में जनसभा करेंगे.
इसके अलावा कुछ सीटों पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी प्रचार कराया जा रहा है. वे पांच दिन राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे. यी 16 नवंबर को पीपल्दा, केशोरायपाटन, केकड़ी और पुष्कर में जनसभा करेंगे. इसके अलावा कई केन्द्रीय मंत्री भी राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Elections: 5 हजार फीट ऊंचाई और सुदूर रेगिस्तान में भी बने पोलिंग बूथ
राजस्थान में भाजपा की टॉप लीडरशिप के अलावा असम और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान आएंगे. असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा तीन दिन तक राजस्थान दौरे पर आएंगे. वहीं, उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी दो दिन चुनाव प्रचार करेंगे.
वहीं, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह चार दिन तक राजस्थान में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी दो दिन राजस्थान में प्रचार करेंगे. इसके अलावा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 14 से 23 नवंबर तक प्रदेशभर में जनसभाएं करेंगे. दोनों नेताओं की रोजाना तीन से चार सभाएं होनी हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today