बिहार में बर्ड फ्लू का बढ़ा प्रकोप, शिक्षा विभाग ने मध्याह्न भोजन के मेनू से अंडा हटाया

बिहार में बर्ड फ्लू का बढ़ा प्रकोप, शिक्षा विभाग ने मध्याह्न भोजन के मेनू से अंडा हटाया

बर्ड फ्लू के मामले बढ़ते देख बिहार शिक्षा विभाग ने मध्याह्न भोजन योजना के मेनू में बदलाव किया है. शुक्रवार को दिए जाने वाले अंडे की जगह अब मौसमी फल देने का आदेश जारी किया गया है.

Advertisement
बिहार में बर्ड फ्लू का बढ़ा प्रकोप, शिक्षा विभाग ने मध्याह्न भोजन के मेनू से अंडा हटायाबर्ड फ्लू संक्रमण

बिहार के तीन जिलों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद सरकार सतर्क हो गई है. जिसको लेकर सरकार की ओर से विभिन्न एडवाइजरी जारी की जा रही हैं. इसी क्रम में, शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मध्याह्न भोजन में बदलाव किया है. विभाग ने शुक्रवार को मिलने वाले अंडे की जगह मौसमी फल देने का निर्देश दिया है. इस संबंध में मध्याह्न भोजन योजना की निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है.

बिहार में बर्ड फ्लू का पहला मामला जहानाबाद में एक कौवे की मौत के बाद सामने आया था. इसके बाद पटना के आईसीएआर परिसर और भागलपुर में मुर्गियों में संक्रमण की पुष्टि हुई. संक्रमण फैलने के बाद आईसीएआर और बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने फार्म में मौजूद सभी मुर्गियों को मारकर दफना दिया.

अगले आदेश तक शुक्रवार को अंडा रहेगा बंद

मध्याह्न भोजन योजना निदेशक साहिला द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए शुक्रवार को दिए जाने वाले अंडे को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए. इसके स्थान पर बच्चों को मौसमी फल या केला दिया जाए. वहीं स्थिति सामान्य होने के बाद अंडा देने को लेकर पुनः निर्देश जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bird Flu: बर्ड फ्लू पर बिहार पशुपालन विभाग ने सोशल मीडिया पर दी ये बड़ी जानकारी, आप भी पढ़ लें

केंद्र सरकार ने राज्यों को किया अलर्ट

केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने बिहार समेत अधिकांश राज्यों को अलर्ट किया है. आम नागरिकों को भी अंडा और मुर्गे के मांस के सेवन से बचने की सलाह दी गई है. इसी के मद्देनजर, बिहार शिक्षा विभाग ने मध्याह्न भोजन के मेनू से शुक्रवार को अंडा हटाने का निर्णय किया. 

गौरतलब हो कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को शुक्रवार के निर्धारित मेनू के अतिरिक्त एक उबला अंडा दिया जाता है. शाकाहारी बच्चों को मौसमी फल या केला दिया जाता है.

बिहार में बर्ड फ्लू जांच की सुविधा नहीं

बिहार में आए साल बर्ड फ्लू के मामले सामने आते हैं, लेकिन राज्य में इसकी जांच के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. मुर्गियों के सैंपल जांच के लिए अन्य राज्यों में भेजना पड़ता है जिसमें कोलकाता स्थित क्षेत्रीय रोग अनुसंधान प्रयोगशाला (RDDL) और भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (NISHAD) shamil हैं. वहीं पिछले महीने आईसीएआर पटना द्वारा भी मुर्गियों के सैंपल NISHAD, भोपाल को भेजे गए थे.

ये भी पढ़ें: पटना में बर्ड फ्लू का कहर, पोल्ट्री किसानों को किया गया अलर्ट

 

POST A COMMENT