ACE का Veer 20 ट्रैक्टर है दमदार, बन रहा किसानों की पहली मांग, जानें क्या-क्या है इसकी खासियत 

ACE का Veer 20 ट्रैक्टर है दमदार, बन रहा किसानों की पहली मांग, जानें क्या-क्या है इसकी खासियत 

ACE ने हाल ही में वीर सीरीज का कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर Vir20 लॉन्च किया है. यह ट्रैक्टर एक कॉम्पैक्ट सीरीज ट्रैक्टर है यानी इसका आकार छोटा है और इसकी खासियत यह है कि यह छोटी जगहों पर भी आसानी से काम करने में सक्षम है. इस ट्रैक्टर के लॉन्च होते ही बाजारों में इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है.

Advertisement
ACE का Veer 20 ट्रैक्टर है दमदार, बन रहा किसानों की पहली मांग, जानें क्या-क्या है इसकी खासियत ACE ने हाल ही में कॉम्पैक्ट ट्रैक्टरों की लॉन्च की एक सीरीज

जब भी ट्रैक्टरों का जिक्र होता है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले किसानों का चेहरा आता है. दरअसल, ट्रैक्टर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा कृषि कार्यों में किया जाता है. हर छोटे-बड़े काम के लिए किसानों की ट्रैक्टर पर निर्भरता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में ट्रैक्टर की मांग भी बढ़ती जा रही है. बुआई से लेकर कटाई तक किसान ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनका समय और पैसा दोनों बच सके. कुछ दशक पहले तक किसान खेतों की जुताई के लिए बैल या हल का इस्तेमाल करते थे, जिसमें उनका पूरा दिन या यूं कहें कि काफी समय बीत जाता था. लेकिन, ट्रैक्टर के आने के बाद से किसानों को इन कामों में मदद मिलती है और समय भी कम लगता है.

लेकिन अब सबसे बड़ी बात ये है कि उनके लिए कौन सा ट्रैक्टर सही है और कौन सा नहीं. इसके लिए सबसे पहले किसानों को यह पता होना चाहिए कि ट्रैक्टर की जरूरतें क्या हैं. आवश्यकताओं के अनुरूप ट्रैक्टर का चयन करना आसान हो जाता है. ऐसे में आज हम बात करेंगे ACE, (एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड/एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड) के ट्रैक्टर के बारे में.

ACE ने लॉन्च किया कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर का सीरीज

ACE ने हाल ही में वीर सीरीज का कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर Vir20 लॉन्च किया है. यह ट्रैक्टर एक कॉम्पैक्ट सीरीज ट्रैक्टर है यानी इसका आकार छोटा है और इसकी खासियत यह है कि यह छोटी जगहों पर भी आसानी से काम करने में सक्षम है. इस ट्रैक्टर के लॉन्च होते ही बाजारों में इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है. सबसे पहले हम जानेंगे कि कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर क्या है और इसका उपयोग क्या है:

ये भी पढ़ें: Tractor Sale: ट्रैक्टर खरीद पर मॉनसून का असर ! जानिए जुलाई के महीने में कैसी रही ट्रैक्टर की सेल ?

क्या है कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर की उपयोगिता

कॉम्पैक्ट ट्रैक्टरों का उपयोग ज्यादातर छोटे और सीमांत किसानों द्वारा किया जाता है. ये छोटे खेतों के लिए बनाए गए हैं जहां बड़े ट्रैक्टरों की पहुंच नहीं है. इस प्रकार के ट्रैक्टर को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. इसका उपयोग व्यावसायिक अनुप्रयोगों में बड़े पैमाने पर किया जाता है. वीर 20 कॉम्पैक्ट सीरीज के सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टरों में से एक है.

कॉम्पैक्ट ट्रेक्टर वीर-20 की खासियत

  • यह स्थायित्व और आसान सेवाक्षमता (Durability And Easy Serviceability) के लिए कुशल उच्च टोक़ मजबूत इंजन के साथ
  • साइड शिफ्ट लीवर
  • क्लियर लेंस हेडलैम्प
  • मोबाइल चार्जर
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • अधिक विश्वसनीयता के लिए डिस्क ब्रेक
  • टिपिंग ट्रॉली के लिए अतिरिक्त पोर्ट
  • फ्रंट एक्सल सपोर्ट से हैवी ड्यूटी G
  • कम सेवाक्षमता के लिए ऑयल बाथ एयर-क्लीनर
  • 90 डिग्री एडजस्टेबल साइलेंसर
  • Addc हाइड्रोलिक्स
  • फैक्ट्री फिटेड बम्पर
  • एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन किए गए फुटबोर्ड, पेडल के साथ आरामदायक ड्राइवर सीट से लेस है.

अगर इस ट्रैक्टर के रखरखाव की बात करें तो अन्य ट्रैक्टरों के मुताबिक इसके रखरखाव का खर्चा कम आता है. वह इसलिए भी क्यों की यह कॉम्पैक्ट सिरीज़ का एक ट्रैक्टर है और इसे हाइ मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती है.

POST A COMMENT