जब भी ट्रैक्टरों का जिक्र होता है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले किसानों का चेहरा आता है. दरअसल, ट्रैक्टर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा कृषि कार्यों में किया जाता है. हर छोटे-बड़े काम के लिए किसानों की ट्रैक्टर पर निर्भरता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में ट्रैक्टर की मांग भी बढ़ती जा रही है. बुआई से लेकर कटाई तक किसान ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनका समय और पैसा दोनों बच सके. कुछ दशक पहले तक किसान खेतों की जुताई के लिए बैल या हल का इस्तेमाल करते थे, जिसमें उनका पूरा दिन या यूं कहें कि काफी समय बीत जाता था. लेकिन, ट्रैक्टर के आने के बाद से किसानों को इन कामों में मदद मिलती है और समय भी कम लगता है.
लेकिन अब सबसे बड़ी बात ये है कि उनके लिए कौन सा ट्रैक्टर सही है और कौन सा नहीं. इसके लिए सबसे पहले किसानों को यह पता होना चाहिए कि ट्रैक्टर की जरूरतें क्या हैं. आवश्यकताओं के अनुरूप ट्रैक्टर का चयन करना आसान हो जाता है. ऐसे में आज हम बात करेंगे ACE, (एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड/एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड) के ट्रैक्टर के बारे में.
ACE ने हाल ही में वीर सीरीज का कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर Vir20 लॉन्च किया है. यह ट्रैक्टर एक कॉम्पैक्ट सीरीज ट्रैक्टर है यानी इसका आकार छोटा है और इसकी खासियत यह है कि यह छोटी जगहों पर भी आसानी से काम करने में सक्षम है. इस ट्रैक्टर के लॉन्च होते ही बाजारों में इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है. सबसे पहले हम जानेंगे कि कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर क्या है और इसका उपयोग क्या है:
ये भी पढ़ें: Tractor Sale: ट्रैक्टर खरीद पर मॉनसून का असर ! जानिए जुलाई के महीने में कैसी रही ट्रैक्टर की सेल ?
कॉम्पैक्ट ट्रैक्टरों का उपयोग ज्यादातर छोटे और सीमांत किसानों द्वारा किया जाता है. ये छोटे खेतों के लिए बनाए गए हैं जहां बड़े ट्रैक्टरों की पहुंच नहीं है. इस प्रकार के ट्रैक्टर को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. इसका उपयोग व्यावसायिक अनुप्रयोगों में बड़े पैमाने पर किया जाता है. वीर 20 कॉम्पैक्ट सीरीज के सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टरों में से एक है.
अगर इस ट्रैक्टर के रखरखाव की बात करें तो अन्य ट्रैक्टरों के मुताबिक इसके रखरखाव का खर्चा कम आता है. वह इसलिए भी क्यों की यह कॉम्पैक्ट सिरीज़ का एक ट्रैक्टर है और इसे हाइ मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today