Tractor Sale: ट्रैक्टर खरीद पर मॉनसून का असर ! जानिए जुलाई के महीने में कैसी रही ट्रैक्टर की सेल ?

Tractor Sale: ट्रैक्टर खरीद पर मॉनसून का असर ! जानिए जुलाई के महीने में कैसी रही ट्रैक्टर की सेल ?

जुलाई में ट्रैक्टर की सेल पिछले साल जुलाई के मुकाबले तो ज्यादा रही लेकिन जून से काफी कम रही . आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल जुलाई 2022में जहां ट्रैक्टर की बिक्री 55,211 यूनिट रही उसकी तुलना में जुलाई 2023 में कुल 58,583 ट्रैक्टर बिके लेकिन जून महीने की तुलना में ये सेल 40% कम रही.

Advertisement
Tractor Sale: ट्रैक्टर खरीद पर मॉनसून का असर ! जानिए जुलाई के महीने में कैसी रही ट्रैक्टर की सेल ?जुलाई में बढ़ी ट्रैक्टर की सेल

कृषि कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए किसानों की पहली जरूरत एक अच्छा ट्रैक्टर है. खेतों को तैयार करने से लेकर फसल को मंडी तक पहुंचाने के लिए किसान ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं. जिस वजह से ट्रैक्टर कि मांग हमेशा बनी रहती है. कई वजहों से किसी महीने ट्रैक्टर की सेल कम हो जाती है और एक्सपोर्ट भी घट जाता है तो वहीं किसी महीने ट्रैक्टर सेल में बढ़ोतरी होती है. जुलाई के महीने में ट्रैक्टर पिछले साल से 6% ज्यादा बिके. ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन ऑर्गेनाइजेशन के डाटा के मुताबिक जुलाई के महीने में कुल 58,583 बिके. ये आंकड़ा पिछले साल के जुलाई महीने से ज्यादा था लेकिन इस साल के जून के महीने से काफी कम रहा. जानिए जुलाई के महीने में  ट्रैक्टर्स की ओवरऑल सेल कैसी रही?

जुलाई में बढ़ी ट्रैक्टर की सेल

 पिछले साल के मुकाबले इस साल ट्रैक्टर की सेल जुलाई में 6% बढ़ी है. 2022 में जुलाई के महीने में ट्रैक्टर की  कुल 55,211 यूनिट बिकी और उसकी तुलना में जुलाई 2023 में कुल घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 58,583 यूनिट हो गई है. हालांकि, ट्रैक्टर और मशीनीकरण संगठन के आंकड़ों के अनुसार पिछल महीने के मुकाबले जुलाई में सेल कम हुई है. जून 2023 में ट्रैक्टर की  98,422 यूनिट बिकी थी लेकिन जुलाई में ये आंकड़ा 40% कम रहा और कुल 58,583 बिके

ये भी पढ़ें: Best AC Cabin tractor: ये ट्रैक्टर खरीदे तो सर्दी-गर्मी से मिल जाएगी छुट्टी, जानिए कैसे काम करते हैं AC ट्रैक्टर

कैसा रहा महिंद्रा का प्रदर्शन? 

ट्रैक्टर की नंबर-1 कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने जुलाई में अपने ट्रैक्टर वॉल्यूम में 11% की बढ़ोतरी दर्ज की. वृद्धि के साथ जुलाई में महिंद्रा के 24,168 ट्रैक्टर बिके . ये आंकड़ा पिछले साल जुलाई में 21,684 यूनिट था. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष, हेमंत सिक्का ने कहा, "ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सकारात्मक वृद्धि हुई है और इससे आने वाले महीनों में मांग को समर्थन मिलने की संभावना है.

सोनालिका ट्रैक्टर्स की बिक्री बढ़ी 

घरेलू बाजार में सोनालिका ट्रैक्टर्स की जुलाई में बिक्री 14% बढ़कर 7673 यूनिट हो गई. ये आंकड़ा पिछले साल 6738 यूनिट का था हो गई. इसका निर्यात 3,535 इकाइयों के मुकाबले 3,010 इकाई रहा.

एस्कॉर्ट्स कुबोटा के ट्रैक्टर की भी बढ़ी सेल

जुलाई 2023 में एस्कॉर्ट्स कुबोटा के ट्रैक्टर वॉल्यूम 10% बढ़कर 5161 यूनिट हो गयी. ये आंकड़ा जुलाई 2022 में 4704 ट्रैक्टर का था. लेकिन इस कंपनी के ट्रैक्टर भी जून में ज्यादा बिके थे . जून 2023 में इसकी बिक्री 9,270 यूनिट से भी ज्यादा थी. आपको बता दें एस्कॉर्ट्स लिमिटेड कंपनी के ट्रैक्टर की फुल सीरीज है जिसको किसान खरीदते हैं. कंपनी ने जुलाई 2023 में कुल 8,530 ट्रैक्टर बेचकर 9.40% की बाजार हिस्सेदारी हासिल की थी. जुलाई 2022 के बिक्री आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने कुल 6,310 ट्रैक्टर बेचकर 8.42% की बाजार हिस्सेदारी हासिल की थी.

मॉनसून की वजह से बदले सेल के आंकड़े

कंपनी के मुताबिक पिछले 2 महीने में कुछ पूर्वी हिस्सों को छोड़कर बाकी के इलाकों में मॉनसून की स्थिति अच्छी रही, लेकिन देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है, जिसके परिणामस्वरूप बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और जमीनी गतिविधियां प्रभावित हुई हैं और इसी वजह से ट्रैक्टर की सेल जुलाई में कम हो गयी लेकिन अब  सितंबर से ट्रैक्टर की बढ़ने की उम्मीद है. 

POST A COMMENT