Rajasthan Assmebly Elections 2023: एप से मिले आचार संहिता उल्लंघन के 500 मामले, जानें कैसे करता है काम?

Rajasthan Assmebly Elections 2023: एप से मिले आचार संहिता उल्लंघन के 500 मामले, जानें कैसे करता है काम?

प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के महज 48 घंटे में प्रदेश भर से 500 से ज्यादा शिकायतें इसी एप के जरिए मिली हैं. इन शिकायतों में से रिटर्निंग ऑफिसर्स ने 134 शिकायतों को सही पाया और उनका तय समय सीमा में निस्तारण किया गया.

Advertisement
Rajasthan Assmebly Elections 2023: एप से मिले आचार संहिता उल्लंघन के 500 मामले, जानें कैसे करता है काम?एप से मिले आचार संहिता उल्लंघन के 500 मामले, जानें कैसे करता है काम.

राजस्थान में आचार संहिता उल्लंघन के सैंकड़ों मामले सामने आ रहे हैं. महज 48 घंटों में 500 से अधिक मामले तो सी-विजिल एप पर ही मिल गए हैं. विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 'सी विजिल' एप डेवलप किया है. यही एप अब शिकायतों के समाधान का बेहतरीन जरिया बनता जा रहा है. एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का 90 मिनट में समाधान किया जा रहा है. राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि ये एप आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों में काफी मददगार साबित हो रहा है. प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के महज 48 घंटे में प्रदेश भर से 500 से ज्यादा शिकायतें इसी एप के जरिए मिली हैं. इन शिकायतों में से रिटर्निंग ऑफिसर्स ने 134 शिकायतों को सही पाया और उनका तय समय सीमा में निस्तारण किया गया. 115 शिकायतें रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दी.

जबकि छह शिकायतें अभी जांच दलों और रिटर्निंग ऑफिसर्स के पास लंबित हैं. बची हुई 242 शिकायतों को जिला नियंत्रण कक्ष की टीम ने अपने स्तर पर खारिज कर दिया. 

इन जगहों से मिली सबसे ज्यादा शिकायतें

गुप्ता ने बताया कि सी-विजिल पर आदर्श आचार संहिता की सबसे ज्यादा शिकायतें (79) जयपुर जिले से मिली हैं. सबसे ज्यादा कार्यवाही भी जयपुर जिले के रिटर्निंग आफिसर्स ने की हैं. यहां 37 शिकायतों का निस्तारण अब तक किया जा चुका है. सी-विजिल एप के माध्यम से अधिकतम सौ मिनट की समय सीमा में प्राप्त शिकायतों का समाधान किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan पर बड़ी खबर, सरकार बढ़ा सकती है एक किस्त, किसानों के खाते में आएंगे 8000 रुपये!

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर पर्याप्त सबूतों के अभाव में कड़ी कार्रवाई से बच जाते थे. शिकायत के सत्यापन में तस्वीर या वीडियो के रूप में दस्तावेजी साक्ष्य की कमी भी बाधा बनती थी. नया एप इन सभी खाइयों को पाटने का काम कर रहा है. 

ये भी पढ़ें- पांच लाख एकड़ में पूसा बायो डीकंपोजर से होगा पराली मैनेजमेंट, रेड जोन के गांवों के ल‍िए खास इंतजाम 

कैसे काम करता है सी-विजिल

'सी-विजिल' किसी भी व्यक्ति को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने के लिए काम में आ रहा है. सौ मिनट की समय सीमा में अधिकारी मिली शिकायतों का निस्तारण करते हैं. इस एप की सबसे खास बात यह है कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाने का भी विकल्प है. कोई भी व्यक्ति एन्ड्रॉयड आधारित 'सी-विजिल' एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है. 


 

POST A COMMENT