फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए रासायनिक उर्वरकों का खूब प्रयोग किया जाता है. अब वर्मीवाश के प्रयोग से भी फसलों का उत्पादन बढ़ाया जा सकेगा. रासायनिक उर्वरकों के विकल्प के तौर पर प्रयोग की जा रही केंचुआ खाद (वर्मी कम्पोस्ट) से ही वर्मीवाश तैयार किया जाता है. से किसान कम लागत में तैयार कर सकते हैं. कृषि वैज्ञानिक दीक्षा मिश्रा, प्रतीक सिंह और आकाश ने अपनी एक रिपोर्ट में इसे पर्यावरण हितैषी बताया है. इसके उपयोग से किसान उत्तम गुणवत्तायुक्त उपज प्राप्त कर सकते हैं. इसे फसलों एवं सब्जियों में विभिन्न रोगों एवं कीटों की रोकथाम के लिए प्राकृतिक रोग रोधक एवं जैव कीटनाशक के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है. इन वैज्ञानिकों का दावा है कि इसके प्रयोग से 10-15 फीसदी तक उत्पादन बढ़ जाता है. इससे उपज पर किसी तरह का दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता.
आईए अब जानते हैं कि वर्मीवाश है क्या. इन तीनों वैज्ञानिकों ने बताया है कि वर्मीवाश एक लिक्विड जैविक खाद है. यह केंचुओं द्वारा स्रावित हार्मोन, पोषक तत्वों एवं एंजाइमयुक्त होती है. इसमें रोगरोधक गुण और पोषक तत्व घुलनशील रूप में उपस्थित होते हैं और पौधों को आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. इसमें घुलनशील नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश मुख्य पोषक तत्व होते हैं. इसके अलावा इसमें हार्मोन जैसे ऑक्सीजन एवं साइटोकाइनिन, विटामिन, अमीनो अम्ल और विभिन्न एंजाइम जैसे-प्रोटीएज, एमाइलेज, यूरीएज एवं फॉस्फेटेज भी पाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Onion Price: किसान ने 443 किलो प्याज बेचा, 565 रुपये घर से लगाने पड़े, निर्यात बंदी ने किया बेहाल
वर्तमान अध्ययन में बैंगन के पौधों के रोग, वृद्धि और उत्पादकता पर वर्मीवॉश का मूल्यांकन किया गया. परिणाम बताते हैं कि इसके छिड़काव ने विकास (पौधे की ऊंचाई और पत्तियों की संख्या) और उपज मापदंडों (फूलों और फल प्रति पौधे की संख्या) को बढ़ाया है. इसके अतिरिक्त फूलों और फल के अनुपात में काफी वृद्धि हुई है. पौधों में महत्वपूर्ण वृद्धि और उनकी उपज वर्मीवॉश में उपलब्ध लघु और सूक्ष्म पोषक तत्वों के उच्च स्तर की वजह से है.
वर्तमान जांच में मेथी के बीज अंकुरण पर इसका सकारात्मक प्रभाव देखा गया है. यह मेथी के बीज अंकुरण प्रदर्शन में सुधार के साथ मृदा को फायदा पहुंचाता है. इसके अतिरिक्त इसमें लाभकारी रोगाणु और आवश्यक पोषक तत्व शामिल होते हैं. ये तत्व इसे जैविक खेती के लिए बेहतर विकल्प बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: Turmeric Cultivation: हल्दी की फसल के लिए जानलेवा है थ्रिप्स कीट, किसान ऐसे करें बचाव
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today