Urea Crisis: यूरिया के लिए लाइन में लगे किसान को SI ने लगाया थप्‍पड़, भड़का किसानों का गुस्‍सा 

Urea Crisis: यूरिया के लिए लाइन में लगे किसान को SI ने लगाया थप्‍पड़, भड़का किसानों का गुस्‍सा 

राज्‍य के एक गांव में पुलिस कर्मी की तरफ से किसान को यूरिया की मांग करने पर थप्पड़ मारने की खबरें हैं. आपको बता दें कि राज्य के कई जिलों में प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (PACS) केंद्रों पर यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. हालात ऐसे हैं कि किसान सुबह से ही केंद्रों पर लाइन में लग जाते हैं और घंटों इंतजार करना पड़ता है. 

Advertisement
Urea Crisis: यूरिया के लिए लाइन में लगे किसान को SI ने लगाया थप्‍पड़, भड़का किसानों का गुस्‍सा Urea-DAP-UP: तेलंगाना में गहराया यूरिया का संकट

तेलंगाना में यूरिया का संकट अब बड़ा रूप लेता जा रहा है. एक तो किसान पहले ही यूरिया न मिलने से परेशान हैं और उस पर से अब उन्‍हें पुलिस की मार का सामना भी करना पड़ रहा है. राज्‍य के एक गांव में पुलिस कर्मी की तरफ से किसान को यूरिया की मांग करने पर थप्पड़ मारने की खबरें हैं. आपको बता दें कि राज्य के कई जिलों में प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (PACS) केंद्रों पर यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. हालात ऐसे हैं कि किसान सुबह से ही केंद्रों पर लाइन में लग जाते हैं और घंटों इंतजार करना पड़ता है. 

भड़के हुए हैं किसान 

यहां के थिलेरू गांव में, शनिवार को एक प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (PACS) केंद्र पर मारिकल के उपनिरीक्षक ने एक किसान को पीट दिया. इसके बाद बाकी किसानों ने पुलिस के आक्रामक रवैये का विरोध किया. यह घटना थिलेरू PACS में यूरिया वितरण के दौरान हुई. स्‍थानीय मीडिया के अनुसार एक एसआई ने एक किसान को थप्‍पड़ मारा है. इसके बाद से ही किसान भड़के हुए हैं. हाल ही में, नारायणपेट जिले के किसानों को यूरिया प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. 

लाइन में लगे थे किसान 

शनिवार को PACS पर 600 बैग यूरिया की खेप पहुंची थी और 200 से ज्‍यादा किसान अपना हिस्सा लेने के लिए आ गए. ऑफिस के गेट के पास तनाव बढ़ने पर, मारिकल के एसआई रामू अपना आपा खो बैठे और उन्‍होंने किसान को थप्‍पड़ जड़ दिया. इस पर किसान भड़क गए और उन्होंने पुलिस की कार्रवाई की आलोचना की. उन्‍होंने कहा, 'जब हम पहले से ही यूरिया के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो पुलिस बल का प्रयोग कैसे कर सकती है?' 

डीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा 

वहीं जिले के एसपी योगेश गौतम ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए एसआई के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का वादा किया. उन्होंने कहा, 'पुलिस को किसानों के साथ सख्ती नहीं करनी चाहिए. उन्हें शांत रहना चाहिए और सुचारू वितरण सुनिश्चित करना चाहिए.' एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए उर्वरक केंद्रों पर सुरक्षा उपाय किए जाएं. यह घटना बताती है कि राज्‍य में उर्वरक संकट कितना गहरा है और और किसानों को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.  

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT