scorecardresearch
UP News: अब किसानों की उंगलियों पर भी लगेगी स्याही, बांदा में खाद बिक्री के लिए बना नया नियम

UP News: अब किसानों की उंगलियों पर भी लगेगी स्याही, बांदा में खाद बिक्री के लिए बना नया नियम

यूपी के बांदा में चुनाव की तर्ज पर किसानों की अंगुलियों में स्याही लगाई जाएगी. ये इसलिए किया जा रहा है, ताकि किसान एक बार के बाद दोबारा खाद ना ले सकें. वहीं, इन दिनों खाद केंद्रों में किसानों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है. परेशान किसान आक्रोशित होकर कई बार धरना प्रदर्शन, सड़क जाम भी कर चुके हैं.

advertisement
किसानों की उंगलियों पर लगेगी स्याही किसानों की उंगलियों पर लगेगी स्याही

यूपी के बांदा में चुनाव की तर्ज पर किसानों की अंगुलियों में स्याही लगाई जाएगी, स्याही इसलिए लगाई जाएगी ताकि किसान दोबारा खाद केंद्रों में खाद लेने के लिए न पहुंच सकें. दरअसल, इन दिनों गेंहू की बुआई की तैयारी के लिए किसान खाद के लिए बहुत परेशान हैं.  आलम ये है कि तड़के 4 बजे से ही किसान अपने घरों से खाद खरीदने के लिए केंद्रों में पहुंचकर लाइन लगा लेते हैं. ऐसे में खाद देने के लिए अब किसानों के हाथों में स्याही लगाई जाएगी. इस मामले पर उप कृषि निदेशक का कहना है कि इससे खाद की कालाबाजारी भी रुकेगी. वहीं, जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है ऐसे में सभी किसानों की खाद दी जाएगी.

खाद के लिए किसानों को हो रही परेशानी

इन दिनों खाद केंद्रों में किसानों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है. परेशान किसान आक्रोशित होकर कई बार धरना प्रदर्शन, सड़क जाम भी कर चुके हैं. लेकिन, अब भी उन्हें खाद के लिए लाइन लगाना पड़ रहा है. परेशानी इस कदर बढ़ गई है कि किसान सुबह 4 बजे से खाद केंद्रों में आकर लाइन लगा लेते हैं. कुछ किसानों का कहना है कि आज 4 से 5 दिन हो गए, खाद केंद्रों में दौड़ते-दौड़ते, लेकिन अब तक खाद नही मिली है.

सुबह से किसान लगा देते हैं लाईन
सुबह से किसान लगा देते हैं लाईन

किसानों के हाथों में लगाई जाएगी स्याही 

कुछ किसानों ने प्राइवेट दुकानदारों द्वारा महंगे दामों में खाद बेचे जाने का आरोप लगाया है. वहीं, अफसरों का दावा है कि उनके पास खाद पर्याप्त मात्रा में है. सभी को खाद उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, खाद केंद्रों में कालाबाजारी रोकने से लेकर अन्य गड़बड़ियों को लेकर हर खाद लेने वाले किसानों के हाथों में स्याही लगाई जाएगी, जिससे वह किसान दूसरे केंद्रों में जाकर दोबारा खाद न ले सकें.

खाद की कालाबाजारी रोकने की तैयारी

उप कृषि निदेशक विजय कुमार ने “आजतक” को बताया कि यह प्रक्रिया इसलिए लागू की जा रही है कि खाद की कालाबाजारी रोकी जा सके, कई बार ऐसा देखा जा चुका है कि खाद केंद्रों में काम करने वाले मजदूर या अन्य लोग अपने नाम से कई बोरियां खाद उठा लेते थे और उन्हें ब्लैक कर लेते थे, जिससे हमारे किसानों को खाद नहीं मिल पाती थी, इसलिए अब हर केंद्रों में खाद लेने वाले किसानों को खाद देने के बाद उनके हाथों में स्याही लगाई जाएगी, जिससे किसान दूसरे खरीद केंद्रों में जाकर खाद न ले सके.

सुबह से किसान लगा देते हैं लाईन
सुबह से किसान लगा देते हैं लाईन

इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है, सभी किसानों को खाद उनकी जरूरत के मुताबिक उपलब्ध कराई जाएगी, यदि कोई प्राइवेट दुकानदार महंगे दामों में खाद बेचता पाया जाएगा तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.