scorecardresearch
एग्रो केमिकल रिसर्च में UPL को मिला बड़ा दर्जा, टॉप पेटेंट को-ऑपरेशन का मिला खिताब

एग्रो केमिकल रिसर्च में UPL को मिला बड़ा दर्जा, टॉप पेटेंट को-ऑपरेशन का मिला खिताब

ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में दुनिया के अलग-अलग देशों और वहां की कंपनियों की रैंकिंग की जाती है जो इनोवेशन की क्षमता पर तकनीक पर आधारित होती है. इस इंडेक्स में यह देखा जाता है कि किसी देश या कंपनी ने साइंस और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए किस तरह की उपलब्धि हासिल की. इन तमाम पैरामीटर्स को देखते हुए यूपीएल को टॉप पेटेंट का खिताब मिला है.

advertisement
खाद-बीज के क्षेत्र में यूपीएल कंपनी का बड़ा नाम है खाद-बीज के क्षेत्र में यूपीएल कंपनी का बड़ा नाम है

एग्रो केमिकल रिसर्च के क्षेत्र में यूपीएल कंपनी को बड़ा नाम मिला है. यूपीएल दुनिया की एक बड़ी कृषि तकनीक की कंपनी है जिसे टॉप पेटेंट एप्लिकेंट का दर्जा मिला है. इस कंपनी को इंडियन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (S&T) क्लस्टर में टॉप पेटेंट को-ऑपरेशन ट्रीटी (PCT) का दर्जा मिला है. यूपीएल को यह पहचान ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2024 में मिली है.

ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में दुनिया के अलग-अलग देशों और वहां की कंपनियों की रैंकिंग की जाती है जो इनोवेशन की क्षमता पर तकनीक पर आधारित होती है. इस इंडेक्स में यह देखा जाता है कि किसी देश या कंपनी ने साइंस और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए किस तरह की उपलब्धि हासिल की. इन तमाम पैरामीटर्स को देखते हुए यूपीएल को टॉप पेटेंट का खिताब मिला है.

खाद-बीज के क्षेत्र में UPL का बड़ा नाम

यूपीएल के ग्लोबल आईपी हेड विशाल सोढा ने 'बिजनेसलाइन' से कहा, हमारी इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी टीम के सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद क्योंकि इस टीम ने पेटेंट प्रोटेक्शन के जरिये कंपनी के खास इनोवेशन की सुरक्षा की. यूपीएल कंपनी का नाम स्मार्ट फार्मिंग में बहुत बड़ा है जो किसानों के लिए कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है.

ये भी पढ़ें: DAP की कमी से हरियाणा के किसान परेशान, सप्लाई दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने संभाली कमान

फसल सुरक्षा के लिए यह कंपनी शाकनाशक, कवकनाशक, कीटनाशक और फसल उपचार के लिए दवाएं बनाती है. इसके अलावा यह कंपनी फललों की पोषकता बढ़ाने और पैदावार बढ़ाने के लिए बायो सॉल्यूशन बनाती है. यह कंपनी एडवांस तकनीक का सहारा लेते हुए और बायोटेक्नोलॉजी की मदद से वर्ल्ड क्लास बीज का उत्पादन और बिक्री करती है. इसके अलावा, फसल कटाई के बाद के लिए भी कई तरह के सॉल्यूशन जैसे कोटिंग, क्लीनर्स, सैनिटाइजर्स, फंजीसाइड, ग्रोथ रेगुलेटर्स और एंटी-स्काल्ड बनाती है.