जोरदार कमाई देती है बैंगन की सुप्रिया किस्म, सस्ते में किसान यहां से खरीदें ऑनलाइन बीज

जोरदार कमाई देती है बैंगन की सुप्रिया किस्म, सस्ते में किसान यहां से खरीदें ऑनलाइन बीज

राष्ट्रीय बीज निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बैंगन की सुप्रिया (राउंड-14) किस्म का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनजीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की सब्जियों और फलों के बीज आसानी से मिल जाएंगे.

Advertisement
जोरदार कमाई देती है बैंगन की सुप्रिया किस्म, सस्ते में किसान यहां से खरीदें ऑनलाइन बीजबैंगन की सुप्रिया किस्म

बैंगन आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय सब्जी है. बता दें कि बैंगन लंबे समय तक उपज देता है. आसान भाषा में कहा जाए तो बैंगन एक बारहमासी पौधा है, लेकिन ज्यादातर किसान इसकी खेती पूरे साल करते हैं. वहीं, कई बार किसान इसकी खेती करते वक्त बहुत कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर किस वैरायटी की खेती करके अधिक उपज ले सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी बैंगन की खेती करना चाहते हैं और उसका बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से बैंगन की सुप्रिया (राउंड-14) किस्म का बीज ऑनलाइन आसानी से अपने घर मंगवा सकते हैं.

यहां से मंगवाएं बैंगन के बीज

राष्ट्रीय बीज निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बैंगन की सुप्रिया (राउंड-14) किस्म का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनजीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की सब्जियों और फलों के बीज आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान वेबसाइट के इस लिंक पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं.

बैंगन के किस्म की खासियत

सुप्रिया (राउंड-14) बैंगन की एक खास किस्म है. इस किस्म के फल गोल, चमकीले बैंगनी रंग के होते है. इसका गुदा अधिक बीज वाला होता है, वहीं, इसकी सब्जी बहुत स्वादिष्ट बनती है. फल का औसत वजन 250-300 ग्राम होता है. यह प्रति हेक्टेयर 63 से 65 टन तक पैदावार दे देती है. साथ ही रोपाई के लगभग 65 दिनों बाद ये तैयार हो जाती है.

बैंगन के बीज की कीमत

अगर आप बैंगन की खेती करना चाहते हैं तो सुप्रिया (राउंड-14) किस्म के 50 ग्राम वाली बीज का पैकेट फिलहाल 60 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसे खरीद कर आप आसानी से बैंगन की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.

कैसे करें बैंगन की खेती?

बैंगन की खेती के लिए रेतीली दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है और इसमें पैदावार अधिक होती है. साथ ही जल निकासी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. वहीं, अधिक पैदावार के लिए बैंगन के बीजों की सही तरीके से बुवाई करनी चाहिए. पौधा या बीज लगाते समय दो पौधों और दो क्यारियों के बीच करीब 60 सेंटीमीटर की दूरी होनी चाहिए. साथ ही बीज बोने से पहले 4 से 5 बार खेत की अच्छी तरह से जुताई करके उसे समतल कर लें. प्रति एकड़ 300 से 400 ग्राम बीज डालना चाहिए. बीजों को 1 सेंटीमीटर की गहराई में बोने के बाद मिट्टी से ढक दें. आमतौर पर बुवाई के 50 से 60 दिनों में भी फसल तैयार हो जाती है.

POST A COMMENT